IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। हालांकि शेड्यूल का ऐलान होते ही आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से आरसीबी के लिए अधूरा रह सकता है।
आरसीबी को बड़ा झटका!
आईपीएल 2025 में आरसीबी को अपने शुरुआती 8 मैच में केवल 3 मैच ही अपने होम ग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने हैं। शुरुआती दौर में आरसीबी को अपने आधा से ज्यादा मैच घर से बाहर खेलना महंगा पड़ सकता है। दरअसल किसी भी टीम को अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने का फायदा होता है और होम टीम का पलड़ा भी ज्यादा भारी होता है। ऐसे में आरसीबी को शुरुआती 8 मैच में से 5 मैच घर के बाहर खेलना भारी पड़ सकता है।
आरसीबी अपने शुरुआती 8 मैच में से 5 मैच, जो उसे घर के बाहर खेलने हैं। इन मैचों में वह अगर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो टीम का आत्मविश्वास कम हो जाएगा, जिससे पूरे सीजन टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है। हम ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं कि क्योंकि आरसीबी ने आईपीएल 2024 में कुल 7 मैच घर पर खेले थे, जिसमें टीम ने 4 मैच को अपने नाम किया था, जबकि 3 मैच टीम को गंवाने पड़े थे। घर पर आरसीबी का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
22 मार्च को केकेआर के खिलाफ पहला मैच खेलने के बाद आरसीबी दूसरा मैच 28 मार्च को सीएसके के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ अपना तीसरा मैच खेलेगी। वहीं 17 मई को आरसीबी लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।
RCB will play only 3 out of their first 8 matches at the Chinnaswamy Stadium in Bengaluru. pic.twitter.com/X7KoqKb8p0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2025
रजत पाटीदार संभालेंगे कमान
आईपीएल 2025 में आरसीबी की कमान रजत पाटीदार को दी गई है। टीम ने उन्हें नया कप्तान बनाया है। रजत आरसीबी के लिए पिछले कुछ सीजन से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल भी रजत के बल्ले से कई धमाकेदार पारियां निकली थी।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का स्क्वाड
विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिक डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा।