RCB: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब अपने नाम किया था. 18 साल बाद आरसीबी ने पहला खिताब जीता था. विराट कोहली के अलावा कई दिग्गजों ने इस टीम की कमान संभाली. लेकिन कोई भी कप्तान आरसीबी को कप दिलाने में सफल नहीं हो सका. हालांकि रजत पाटीदार ने साल 2025 में अपनी कप्तानी में इतिहास रचा और पहला खिताब आरसीबी को दिलाया. वहीं, अब आगामी सीजन से पहले आरसीबी बिकने वाली है. इस बात का खुलासा क्रिकबज की रिपोर्ट में किया गया है. टीम को नया मालिक जल्द ही मिल जाएगा.
बिकने वाली है आरसीबी
5 नवंबर को डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE को एक संदेश भेजा है, जिसमें ब्रिटिश कंपनी ने इसे रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में निवेश की रणनीतिक समीक्षा बताया है. कंपनी ने कहा है कि USL अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरसीएसपीएल में निवेश की रणनीतिक समीक्षा शुरू कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आरसीबी को 31 मार्च से पहले नया मालिक मिल जाएगा.
यूएसएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने कहा कि कई सालों से आरसीएसपीएल (RCSPL) कंपनी के लिए एक अहम और उपयोगी संपत्ति रही है. उन्होंने बताया कि यह कदम यूएसएल और डियाजियो की इस प्रतिबद्धता को मजबूत करता है कि वे अपने भारतीय कारोबार की लगातार समीक्षा करते रहेंगे. इसका उद्देश्य है कि आरसीएसपीएल के हितों का ध्यान रखते हुए सभी साझेदारों को लंबे समय तक बेहतर मूल्य और फायदा पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: इतिहास रचने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह, खतरे में पाकिस्तानी दिग्गज का भी बड़ा रिकॉर्ड
कई स्टार खिलाड़ी ले चुके हैं हिस्सा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कई दिग्गज खिलाड़ी अब तक हिस्सा रह चुके हैं. इस टीम से क्रिस गेल, एबी डिविलयर्स, राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं. फिलहाल विराट कोहली इस टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं. आईपीएल में आरसीबी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की कप्तान ‘हिटलर’! साथी खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम में करती हैं मारपीट? हो गया खुलासा










