RCB vs KKR Pitch Report: ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर से होगी। आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राह अब काफी मुश्किल हो चली है। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से रौंद डाला था। विराट कोहली और फिल सॉल्ट का बल्ला जमकर बोला था, तो गेंद से क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट झटके थे।
कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?
आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच की मेजबानी बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम करेगा। चिन्नास्वामी में बल्लेबाजों की फुल मौज रहती है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। पिच में अच्छा बाउंस और तेज आउटफील्ड होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना आसान रहता है। आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगा डाले थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने भी 211 रन बना डाले थे। यानी एक मैच में कुल 424 रन बने थे।
क्या कहते हैं आंकड़े?
चिन्नास्वामी ने अब तक कुल 100 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 43 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 53 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चिन्नास्वामी में रनों का पीछा करना ज्यादा फायदे का सौदा रहता है। आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर इसी ग्राउंड पर बना था, जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन ठोक डाले थे। इस मैदान पर पहली इनिंग में औसतन स्कोर 167 रन का रहा है।
केकेआर के लिए मुश्किल प्लेऑफ की राह
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है। टीम के 12 मैचों में अभी कुल 11 पॉइंट हैं। बचे हुए दोनों मैचों को जीतने के बाद भी केकेआर 15 पॉइंट पर ही पहुंच पाएगी। यानी डिफेंडिंग चैंपियन को बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। वहीं, आरसीबी पहले ही 16 पॉइंट आर्जित कर चुके हैं। 11 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 में जीत दर्ज की है।