RCB vs KKR Dream Team: एक हफ्ते ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच 17 मई से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है। आरसीबी को अंतिम चार का टिकट हासिल करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। वहीं, केकेआर के लिए राह काफी मुश्किल नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
एक विकेटकीपर होगा काफी
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट सबसे अच्छे विकल्प होंगे। आरसीबी की जर्सी में सॉल्ट ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। ऐसे में चिन्नास्वामी के मैदान पर भी सॉल्ट शुरुआती 6 ओवरों में खूब धमाल मचा सकते हैं। विकेटकीपर बैटर को आप ग्रैंड लीग में कप्तान के तौर पर भी आजमा सकते हैं।
चार बल्लेबाज होंगे असरदार
विराट कोहली और रजत पाटीदार को आप बिल्कुल भी अपनी टीम में मिस नहीं कर सकते हैं। कोहली का बल्ला इस सीजन जमकर बोला है और वह 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी भी बढ़िया विकल्प होंगे। रहाणे केकेआर के उन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जो इस सीजन अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। कोहली कप्तान के लिए सबसे अच्छी चॉइस होंगे।
4 ऑलराउंडर करा सकते हैं मौज
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रुणाल पांड्या और रोमारियो शेफर्ड सबसे अच्छे ऑलराउंडर होंगे। रसेल अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर चुके हैं, जबकि नरेन बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा सकते हैं। क्रुणाल अपना दिन होने पर आपको ढेरों प्वाइंट्स दिलाने का दमखम रखते हैं। शेफर्ड ने आरसीबी के आखिरी मैच में जमकर धमाल मचाया था।
इन दो गेंदबाजों की जोड़ी करेगी कमाल
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती सबसे अच्छी चॉइस होंगे। भुवनेश्वर शुरुआती ओवर्स के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी बढिया लय में दिखाई दिए हैं। दूसरी ओर, वरुण की फिरकी का जादू आईपीएल 2025 में भी खूब चला है।
RCB vs KKR Dream Team
विकेटकीपर – फिल सॉल्ट
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रजत पाटीदार, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (उपकप्तान), आंद्रे रसेल, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार