---विज्ञापन---

RCB vs DC Preview: अहम मुकाबले में ऋषभ पंत के बिना उतरेगी दिल्ली, RCB बिगाड़ सकती खेल

RCB vs DC Playing 11: IPL 2024 के 62वें मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। इस मुकाबले में दिल्ली ऋषभ पंत के बिना मैदान पर उतरेगी।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 11, 2024 18:23
Share :
RCB vs DC Probable Playing 11 Head To Head Royal Challengers Bengaluru Delhi Capitals
रविवार को खेले जाएंगे 2 मुकाबले।

RCB vs DC Playing 11: IPL 2024 के 62वें मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। 12 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। दूसरी ओर RCB ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 5 पर कब्जा जमाया है। टीम अभी भी अंतिम 4 की रेस में बनी हुई है, लेकिन एक और हार RCB को एलिमिनेट कर सकती है।

वॉर्नर कर सकते DC का नेतृत्व

मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। DC के कप्तान ऋषभ पंत स्लो ओवर रेट के कारण RCB के विरुद्ध अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। 7 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए उन पर एक मैच का निलंबन और 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर अगले मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षर पटेल टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), रिकी भुई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, लिजाद विलियम्स।
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह।

RCB का पलड़ा भारी

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 29 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान RCB ने 18 मैच जीते हैं। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को 11 में जीत मिली है। बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए और चेज करते हुए 9-9 मैच जीते हैं। दूसरी ओर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने अब तक 89 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 42 में जीत मिली है और 43 में हार का मुंह देखना पड़ा है। 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: KKR vs MI: मैच से पहले रोहित शर्मा और अभिषेक नायर का वीडियो वायरल, केकेआर ने कर दिया डिलीट

ये भी पढ़ें: Viral Video: नोवाक जोकोविच दे रहे थे ऑटोग्राफ, तभी लगी सिर में बोतल; नीचे गिरा टेनिस स्टार

HISTORY

Written By

Rajat Gupta

First published on: May 11, 2024 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें