---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB ने चली बड़ी चाल, जिम्बाब्वे से बुलाया खूंखार गेंदबाज

RCB Blessing Muzarabani: आरसीबी ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचते ही जिम्बाब्वे के फास्ट बॉलर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

Author Shubham Mishra Updated: May 19, 2025 12:39
Blessing Muzarabani

Blessing Muzarabani RCB: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के साथ ही आरसीबी की टीम में फेरबदल हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है। नाम है ब्लेसिंग मुजरबानी। ब्लेसिंग को लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। एनगिडी 26 मई से पहले नेशनल ड्यूटी के चलते आरसीबी का साथ छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट जाएंगे। वहीं, केकेआर ने भी रोवमैन पॉवेल की जगह पर मध्य प्रदेश के स्पिन गेंदबाज शिवम शुक्ला को अपनी टीम में जगह दी है। हालांकि, केकेआर प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

आरसीबी में हुई खूंखार गेंदबाज की एंट्री

आरसीबी के खेमे में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी की एंट्री हुई है। मुजरबानी को लुंगी एनगिडी के रिप्सेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। एनगिडी 26 मई से पहले साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में ब्लेसिंग आरसीबी की ओर से प्लेऑफ मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ब्लेसिंग के पास क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।

वह अब तक कुल 70 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 78 विकेट निकाले हैं और उनका इकोनॉमी भी 7.02 का ही रहा है। यानी यह फॉर्मेट जिम्बाब्वे के गेंदबाज को काफी रास आता है और वह आरसीबी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

केकेआर ने भी किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

प्लेऑफ की रेस से आउट हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। केकेआर ने रोवमैन पॉवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर मध्य प्रदेश के स्पिन गेंदबाज शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया है। शिवम को केकेआर ने 30 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। कोलकाता ने इस सीजन अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत और 6 में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम को अपने आखिरी लीग मैच में 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।

First published on: May 19, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें