---विज्ञापन---

खेल

रिकॉर्ड चेज के साथ RCB को मिला पहले क्वालिफायर का टिकट, पंत के शतक पर भारी पड़ी जितेश की धांसू पारी

LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में आरसीबी ने अपनी जगह पक्की कर ली है। रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया।

Author Shubham Mishra Updated: May 27, 2025 23:50
Jitesh Sharma

LSG vs RCB: आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में अपनी सीट बुक कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कप्तान ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बूते 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। हालांकि, इस लक्ष्य को आरसीबी ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से किंग कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। वहीं, मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने अटूट शतकीय साझेदारी जमाते हुए आरसीबी को रिकॉर्ड जीत दिलाई। आईपीएल के इतिहास में यह आरसीबी का सबसे बड़ा रन चेज है। पहले क्वालिफायर में अब आरसीबी की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी। वहीं, एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा।

कोहली ने दी धमाकेदार शुरुआत

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 5.4 ओवर में 61 रन जोड़े। सॉल्ट 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, किंग कोहली ने एक बार फिर बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 30 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने अपनी इस इनिंग के दौरान 10 चौके जमाए। कप्तान रजत पाटीदार कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

---विज्ञापन---

मयंक-जितेश ने पलटी बाजी

90 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर आरसीबी एक समय पर मुश्किल में नजर आ रही थी। इसके बाद किंग कोहली भी पवेलियन लौट गए। हालांकि, मयंक अग्रवाल और कप्तान जितेश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और अटूट शतकीय साझेदारी जमाई। मयंक ने 23 गेंदों में 41 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, जितेश शर्मा ने बल्ले से जमकर धमाल मचाते हुए महज 33 गेंदों पर 85 रन की यादगार पारी खेली। जितेश ने जोरदार सिक्स जड़ते हुए आरसीबी को पहले क्वालिफायर का टिकट दिलाया। आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक हासिल किया है।

पंत-मार्श की धांसू पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एडम मार्करम की जगह ओपनिंग करने उतरे ब्रीट्जके बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़े। मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, कप्तान पंत ने 7 साल बाद आईपीएल में अपना दूसरा शतक जमाया। पंत ने 61 गेंदों में 118 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 सिक्स जमाए। पूरन ने 10 गेंदों में 13 रन जड़े, जिसके बूते लखनऊ की टीम 20 ओवर में 227 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।

 

 

First published on: May 27, 2025 11:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें