---विज्ञापन---

खेल

RCB ने 84 दिन बाद सोशल मीडिया पर की पहली पोस्ट, बताई इतने दिन तक चुप रहने की वजह

बेंगलुरु भगदड़ के बाद अब 84 दिनों के बाद आरसीबी की तरफ से सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट सामने आई है। इतने दिन तक चुप रहने की आरसीबी ने इस पोस्ट वजह बताई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 28, 2025 11:43
RCB
RCB

Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 का खिताब इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था। 3 जून को आरसीबी को ने खिताब अपने नाम किया था, वहीं 4 जून को आरसीबी की जीत के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए एक प्रोग्राम रखा गया था, जिसको देखने के लिए स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में लोगों की भड़ी इकट्ठा हो गई थी।

इस दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ के चलते काफी लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर सवाल उठे और गंभीर आरोप भी लगे। इसके बाद से आरसीबी ने अपने किसी भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की थी। अब 84 दिनों के बाद आरसीबी की पहली पोस्ट सामने आई है।

---विज्ञापन---

आरसीबी ने बताई चुप रहने की वजह

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा प्रिय 12th मैन आर्मी, यह हमारा आपके लिए हार्दिक पत्र है! हम आपके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, और आपको हमेशा याद रखेंगे। यह मौन अनुपस्थिति नहीं था। यह शोक था। यह जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरी हुई थी जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया था.. लेकिन 4 जून ने सब कुछ बदल दिया।

आगे उन्होंने लिखा कि उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया, और तब से यही खामोशी हमारे लिए जगह बनाने का तरीका बन गई है। उस खामोशी में हम शोक मना रहे हैं। सुन रहे हैं। सीख रहे हैं और धीरे-धीरे, हमने सिर्फ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया है। कुछ ऐसा जिस पर हम सचमुच विश्वास करते हैं। इस तरह 𝗥𝗖𝗕 𝗖𝗔𝗥𝗘𝗦 आया। यह सम्मान देने, मरहम लगाने और अपने प्रशंसकों के साथ खड़े होने की जरूरत से पैदा हुआ। हमारे समुदाय और प्रशंसकों द्वारा गढ़ा गया सार्थक कार्रवाई का एक मंच। हम आज इस जगह पर वापस आ रहे हैं, जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि देखभाल के साथ, साझा करने के लिए, आपके साथ खड़े होने के लिए। साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए। कर्नाटक का गौरव बने रहने के लिए।

बेंगलुरु भगदड़ में गई थी 11 लोगों की जान

4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी और 56 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद आरसीबी फ्रैंचाइजी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया और घायल लोगों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स की शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें:-Duleep Trophy 2025: मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी, पहले दिन इन बड़े नामों पर भी रहेंगी नजरें

First published on: Aug 28, 2025 11:32 AM

RCB
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.