---विज्ञापन---

खेल

WPL 2026: यूपी को हराकर RCB ने कटाया फाइनल का टिकट, मंधाना-हैरिस ने ठोका दमदार अर्धशतक

Royal Challengers Bengaluru beat UP Warriorz WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में मैच नंबर 18 आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला गया. वडोदरा में खेले गए इस मैच को आरसीबी ने अपने नाम करते हुए यूपी को शिकस्त दी. यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाया. हालांकि उनका अर्धशतक बेकार चला गया.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 29, 2026 23:26
WPL 2026 में आरसीबी और यूपी
WPL 2026 में आरसीबी और यूपी

Royal Challengers Bengaluru Womens vs UP Warriorz Womens: महिला प्रीमियर लीग 2026 में 29 जनवरी को यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में यूपी ने 20 ओवर में 143 रन बनाए थे. टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा मैग लैंनिंग ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी. हालांकि लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम के बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में जगह बना ली है. टीम की ओर से स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली.

यूपी वॉरियर्ज ने बनाए थे 143 रन

यूपी वॉरियर्ज की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरीं मेग लैनिंग ने 30 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरीं हरलीन देओल खासा प्रभावित नहीं कर सकीं. उन्होंने 14 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया.

---विज्ञापन---

आरसीबी की ओर से नादिन डी क्लर्क ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन खर्च कर 4 विकेट लिए. इसके अलावा ग्रेस हैरिस ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

आरसीबी ने दर्ज की शानदार जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया. ग्रेस हैरिस ने 37 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने 13 चौके के अलावा 2 छक्के भी जड़े. उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘सम्मान और सपोर्ट नहीं मिल रहा…’, संन्यास के लिए क्यों मजबूर हो गए थे युवराज सिंह, अब छलक पड़ा दर्द

मंधाना के अलावा स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके के अलावा 2 छक्के भी अपने नाम किए. आरसीबी ने 13.1 ओवर में 147/2 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ टीम ने फाइनल में जगह बना ली.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शिवम दुबे ने मैनेजमेंट के इन 2 सदस्यों को दिया सफलता का सारा श्रेय, बताया कैसे बदल गया उनका खेल

First published on: Jan 29, 2026 11:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.