MI vs RCB: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को घर में घुसकर 12 रनों से पटखनी दी। आखिरी ओवर में क्रुणाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से पलट डाला। क्रुणाल ने लास्ट ओवर में तीन विकेट झटके और सिर्फ 6 रन दिए। आरसीबी से मिले 222 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन वह मुंबई की हार को नहीं टाल सके। आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े के मैदान पर मुंबई के खिलाफ जीत का स्वाद चखा है।
मुंबई की शुरुआत रही खराब
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित 9 गेंदों में 17 रन जड़ने के बाद यश दयाल का शिकार बने। वहीं, रयान रिकेल्टन भी 17 रन बनाकर चलते बने। नंबर तीन पर उतरे विल जैक्स ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। सूर्यकुमार संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और 26 गेंदों का सामना करने के बाद 28 रन ही बना सके। इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
Noise before the games. ⬇️
1️⃣7️⃣ years since RCB won against the homeside at Chepauk
1️⃣0️⃣ years since RCB won against the homeside at Wankede.---विज्ञापन---And now. 🤷♂️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025
Krunal Aura Pandya. 🛐 pic.twitter.com/7WvnbIteLo
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025
हार्दिक-तिलक का पलटवार
हार्दिक-तिलक ने पांचवें विकेट के लिए 89 रन जोड़े। तिलक ने 29 गेंदों पर 4 चौके और चार सिक्स की मदद से 56 रन ठोके। वहीं, हार्दिक ने सिर्फ 15 गेंदों पर 280 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 42 रन जड़े। तिलक को भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक को हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाकर आरसीबी की जीत को सुनिश्चित कर दिया। नमन धीर और मिचेल सैंटनर ने प्रयास तो बहुत किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
क्रुणाल का धांसू आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई इंडियंस को 19 रन की दरकार थी। कप्तान रजत पाटीदार ने गेंद क्रुणाल पांड्या के हाथों में थमाई। क्रुणाल ने ओवर की पहली ही गेंद पर सैंटनर को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी गेंद पर क्रुणाल ने दीपक चाहर को चलता किया। तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट किसी तरह से एक रन निकालने में सफल रहे। चौथी गेंद पर नमन धीर ने जोरदार चौका जमाया, तो क्रुणाल ने पांचवीं गेंद पर नमन को चलता कर दिया। आखिरी गेंद भी क्रुणाल डॉट फेंकने में सफल रहे, जिसके दम पर आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया।
कोहली-रजत ने खेली धांसू पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल सॉल्ट सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद किंग कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। पडिक्कल ने 22 गेंदों में 37 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, वानखेड़े में कोहली का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला और उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कोहली ने 8 चौके और 2 सिक्स जमाए।
कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी जबरदस्त फॉर्म को मुंबई के खिलाफ भी जारी रहा। रजत ने 32 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 64 रन ठोके। अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन ठोके, जिसके दम पर आरसीबी 5 विकेट खोकर 221 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए।