Ashwin Pension: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि उसके बाद अश्विन को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं अब अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है, हालांकि अश्विन दूसरी लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं आज हम आपको अश्विन को बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली पेंशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
कितनी मितली है अश्विन को पेंशन?
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब बात अगर अश्विन की पेंशन की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई से आर अश्विन को हर महीने लगभग 60 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। दरअसल बीसीसीआई ने 1 जून 2022 से पूर्व क्रिकेटर्स की पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। साल 2003-04 सत्र के अंत तक 25 से 49 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले क्रिकटर्स को 15 हजार रुपये मिलते थे, इसके बाद ये रकम बढ़कर 30 हजार हो गई थी।
इसके अलावा 50 से 75 या उससे अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स को 22, 500 और 30 हजार रुपये मिलते थे। जिसके बाद इसको बढ़ाकर 45 हजार और 53,500 हजार रुपये कर दिया गया था। वहीं साल 2015 में बीसीसीआई की तरफ से कहा गया था कि 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए खिलाड़ी, जिन्होंने 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले थे उनको 50 हजार रुपये मिलेंगे। हालांकि बाद में नई नीति के अनुसार इस राशि को बढ़ाकर 70 हजार रुपये महीने कर दिया गया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने साल 2022 में पेंशन स्कीम में नया बदलाव किया। जिसके चलते पेंशन की राशि को बढ़ाया गया। जिसके चलते साल 2022 से पहले 25 या उससे कम इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की पेंशन राशि 60 हजार रुपये हुई। वहीं अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसके चलते रिटायरमेंट के बाद उनको बीसीसीआई द्वारा पेंशन के रूप में हर महीने 60 हजार रुपये मिलते हैं।
अश्विन का क्रिकेट करियर
आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले थे। 106 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 537 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजी करते हुए 3503 रन बनाए थे। जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वनडे में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 156 विकेट हासिल किए थे और बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाए थे। वहीं टी20 में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 72 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:-कितनी संपत्ति के मालिक हैं अश्विन? कहां-कहां से करते हैं कमाई? कारों का कलेक्शन