---विज्ञापन---

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, अनिल कुंबले से भी निकल गए आगे

Ravichandran Ashwin 500 Wickets Test Cricket: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेकर इतिहास रचा। वह दुनिया के 9वें ऐसे गेंदबाज बने।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 16, 2024 17:54
Share :
Ravichandran Ashwin 500 Wickets Test Cricket Second Indian Anil Kumble IND vs ENG Rajkot test
Ravichandran Ashwin 500 Wickets Test Cricket Second Indian Anil Kumble IND vs ENG Rajkot test (Image- News24)

Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने और उन्होंने सबसे पहले ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के क्लब में एंट्री कर ली है। अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट की 184 पारी में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट लेकर यह कारनामा किया। वह ओवरऑल दुनिया के 9वें गेंदबाज बने जिसने यह आंकड़ा छुआ है। इसके अलावा वह दुनिया के पांचवें स्पिनर हैं जो 500 विकेट के क्लब में शामिल हुए।

ऐतिहासिक लम्हे का वीडियो

---विज्ञापन---

अनिल कुंबले से निकले आगे

दरअसल विकेट के मामले में तो अश्विन अनिल कुंबले से आगे नहीं निकले हैं। लेकिन सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय के मामले में अश्विन कुंबले से आगे निकल गए हैं। अनिल कुंबले ने अपने 105वें टेस्ट में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। जबकि अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली। ओवरऑल पूरी दुनिया में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है।

 

दुनियाभर में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट

(गेंद के हिसाब से)

  • 25528 गेंद- ग्लेन मैकग्रा
  • 25714 गेंद- रविचंद्रन अश्विन
  • 28150 गेंद- जेम्स एंडरसन
  • 28430 गेंद- स्टुअर्ट ब्रॉड
  • 28833 गेंद- कॉर्टनी वॉल्श

(कम मैच)

  • मुथैया मुरलीधरन- 87वां टेस्ट
  • रविचंद्रन अश्विन- 98वां टेस्ट
  • अनिल कुंबले- 105वां टेस्ट
  • शेन वॉर्न- 108वां टेस्ट
  • ग्लेन मैकग्रा- 110वां टेस्ट

3000 से ऊपर रन भी दर्ज

रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के साथ-साथ 3308 रन भी दर्ज हैं। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में अश्विन के नाम 116 मैचों में 707 रन और 156 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने भारत के लिए 65 मैचों में 72 विकेट झटके। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने अश्विन को शुभकामनाएं दीं और एक्स पर पोस्ट किया। अश्विन दो मैच के बाद यानी अगर लगातार इस सीरीज में खेलते हैं तो धर्मशाला में उनका 100वां टेस्ट मैच भी होगा।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं ना,’ ध्रुव जुरेल के डेब्यू पर फैंस क्यों हुए नाराज!

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के ‘स्पीड मास्टर’ ने किया संन्यास का ऐलान, 2015 में खेला था आखिरी मैच

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अश्विन-जडेजा दोनों की थी गलती! क्यों मिली भारत को 5 रन की पेनल्टी? जानें क्या है पूरा नियम

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान के बाद ध्रुव जुरेल का शानदार डेब्यू, टूटा भारतीय दिग्गज का 30 साल पुराना रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Feb 16, 2024 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें