Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने और उन्होंने सबसे पहले ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के क्लब में एंट्री कर ली है। अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट की 184 पारी में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट लेकर यह कारनामा किया। वह ओवरऑल दुनिया के 9वें गेंदबाज बने जिसने यह आंकड़ा छुआ है। इसके अलावा वह दुनिया के पांचवें स्पिनर हैं जो 500 विकेट के क्लब में शामिल हुए।
ऐतिहासिक लम्हे का वीडियो
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩! 👏 👏
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
अनिल कुंबले से निकले आगे
दरअसल विकेट के मामले में तो अश्विन अनिल कुंबले से आगे नहीं निकले हैं। लेकिन सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय के मामले में अश्विन कुंबले से आगे निकल गए हैं। अनिल कुंबले ने अपने 105वें टेस्ट में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। जबकि अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली। ओवरऑल पूरी दुनिया में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है।
𝗠𝘁. 𝟱𝟬𝟬! 🫡 🫡
Only the second #TeamIndia cricketer to reach this landmark in Tests 🙌 🙌
Congratulations, @ashwinravi99 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bP8wUs6rd0
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
दुनियाभर में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट
(गेंद के हिसाब से)
- 25528 गेंद- ग्लेन मैकग्रा
- 25714 गेंद- रविचंद्रन अश्विन
- 28150 गेंद- जेम्स एंडरसन
- 28430 गेंद- स्टुअर्ट ब्रॉड
- 28833 गेंद- कॉर्टनी वॉल्श
(कम मैच)
- मुथैया मुरलीधरन- 87वां टेस्ट
- रविचंद्रन अश्विन- 98वां टेस्ट
- अनिल कुंबले- 105वां टेस्ट
- शेन वॉर्न- 108वां टेस्ट
- ग्लेन मैकग्रा- 110वां टेस्ट
Hats off to @ashwinravi99 for achieving an incredible feat of securing 500 test wickets. Your outstanding talent and unwavering commitment have left a lasting mark in cricketing history.@BCCI pic.twitter.com/Hxrr1bP71K
— Jay Shah (@JayShah) February 16, 2024
3000 से ऊपर रन भी दर्ज
रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के साथ-साथ 3308 रन भी दर्ज हैं। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में अश्विन के नाम 116 मैचों में 707 रन और 156 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने भारत के लिए 65 मैचों में 72 विकेट झटके। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने अश्विन को शुभकामनाएं दीं और एक्स पर पोस्ट किया। अश्विन दो मैच के बाद यानी अगर लगातार इस सीरीज में खेलते हैं तो धर्मशाला में उनका 100वां टेस्ट मैच भी होगा।
From number 1⃣ to 5⃣0⃣0⃣!
R Ashwin’s momentous Test journey in 📸📸
Tell us your favourite one 👇#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MCj6eIQGkg
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं ना,’ ध्रुव जुरेल के डेब्यू पर फैंस क्यों हुए नाराज!
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के ‘स्पीड मास्टर’ ने किया संन्यास का ऐलान, 2015 में खेला था आखिरी मैच
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अश्विन-जडेजा दोनों की थी गलती! क्यों मिली भारत को 5 रन की पेनल्टी? जानें क्या है पूरा नियम
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान के बाद ध्रुव जुरेल का शानदार डेब्यू, टूटा भारतीय दिग्गज का 30 साल पुराना रिकॉर्ड