KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। भारत की ओर से केएल राहुल शानदार खेल दिखा रहे हैं। वह अब तक 2 शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद राहुल ने उनकी जगह संभाली है और वह बेहतर भूमिका भी निभा रहे हैं। राहुल ने इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा तकनीकी बदलाव किया है, जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है। रवि शास्त्री ने राहुल की बल्लेबाजी पर बात की है।
रवि शास्त्री ने की राहुल की तारीफ
आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए रवि शास्त्री ने केएल राहुल की तकनीक पर बात की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसने उसकी क्षमता को नकारा हो और कहा हो कि वह (राहुल) प्रतिभाशाली नहीं है। लोगों को इस बात से चिढ़ थी कि इतनी प्रतिभा के बावजूद, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। और इस सीरीज में, आप राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं देख रहा हूं कि उन्होंने अपने फ्रंट-फुट, स्टांस और डिफेंस में थोड़ा बदलाव किया है। यह बस थोड़ा सा खुल गया, जिससे उसका बल्ला आसानी से अंदर आ गया। यहां तक कि जब वह इसे मिड-विकेट की तरफ मार रहा था, तब भी यह ब्लेड का पूरा मुंह था। इस बदलाव से राहुल को पिछली गलतियों से बचने में मदद मिली है। खासकर गिरकर पगबाधा या बोल्ड होने से। पहले की तरह ब्लेड का मुंह बंद करके गिरकर मुसीबत में पड़ने की जरूरत नहीं है।
राहुल का शानदार प्रदर्शन
राहुल ने अब तक खेले गए 3 मैच में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले मैच में 42 और 137 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में भी उनके बल्ले से 2 और 55 रन निकले। वहीं तीसरे मैच में भी राहुल के बल्ले से 100 और 39 रन निकले थे। भारत के लिए वह लगातार रन बना रहे हैं। राहुल 3 मैच में 62.50 की औसत के साथ 375 रन बना चुके हैं।