Rashid Khan GT vs LSG: आईपीएल में अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाने के लिए मशहूर राशिद खान की अहमदाबाद में जमकर धुनाई हुई। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने राशिद की जमकर खबर ली। इस सीजन वैसे ही लय से भटके हुए नजर आए राशिद आईपीएल 2025 के 64वें मैच में अपने चार ओवर का स्पेल भी नहीं फेंक सके। मार्श ने अफगानी स्पिनर के पहले ही ओवर में चौके-छक्कों की बरसात कर डाली और छह गेंदों में 25 रन ठोक डाले। इसके बाद अगले ओवर में पूरन ने भी राशिद को निशाने पर लिया।
राशिद ने दिल खोलकर लुटाए रन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन रोके नहीं रुक रहे थे। लखनऊ के दोनों बल्लेबाज खूब तबाही मचा रहे थे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने गेंद राशिद खान के हाथों में थमाई। पारी का 12वां ओवर फेंकने आए राशिद की मार्श ने जमकर खबर ली। मार्श ने राशिद के पहले ही ओवर में चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। ओवर की शुरुआत मार्श ने जोरदार सिक्स के साथ की। इसके बाद दूसरी गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज ने जोरदार चौका जमाया। तीसरी बॉल को फिर मार्श दर्शकों के बीच भेजने में सफल रहे, जबकि चौथी गेंद पर एक और चौका उनके बल्ले से निकला। पांचवीं गेंद पर मार्श ने एक और चौका जमाया और ओवर से कुल 25 रन बटोरे।
It’s honestly a shame that Rashid Khan was ever compared to the greatest T20I spinner, Sunil Narine.
Rashid gave away 25 runs in his very first over — five boundaries in one over. Even on his worst days, Sunil Narine has never conceded that much. pic.twitter.com/BtAek8LU3y
---विज्ञापन---— StarcyKKR (@StarcKKR) May 22, 2025
पूरन ने भी खोले हाथ
राशिद खान के दूसरे ओवर की शुरुआत निकोलस पूरन ने सामने की तरफ जोरदार सिक्स के साथ की। इस ओवर से मार्श-पूरन की जोड़ी ने कुल 11 रन बटोरे। राशिद ने अपने दो ओवर के स्पेल में 36 रन लुटाए और कोई विकेट भी उनकी झोली में नहीं आया। राशिद के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। राशिद इस सीजन पूरी तरह से लय से भटके हुए नजर आए हैं। ना तो वह विकेट निकालने में सफल हुए हैं और ना ही अफगानी गेंदबाज रनों पर लगाम लगा सका है।