Rashid Khan Married: अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर राशिद खान अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी करते ही राशिद ने फैंस से किया वादा भी तोड़ दिया है। राशिद की शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा। राशिद ने अपनी शादी काबुल में रचाई है। खास बात ये है कि राशिद के साथ-साथ उनके तीन और भाइयों की शादी हुई है। राशिद की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
राशिद की शादी में पहुंचे ये खिलाड़ी
राशिद खान की शादी की रौनक बढ़ाने अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी पहुंचे। जिसमें मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान भी राशिद की शादी में पहुंचे थे। हालांकि राशिद खान की शादी किससे हुई अभी तक उसकी पूरी जानकारी सामने नहीं है लेकिन रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राशिद का निकाह उनकी ही रिश्तेदारी में हुआ है।
Historical Night 🌉
Kabul is hosting the wedding ceremony of the prominent Afghan cricket star and our CAPTAIN 🧢 Rashid Khan 👑 🇦🇫 @rashidkhan_19
---विज्ञापन---Rashid Khan 👑 and his three brother got married at same day.
Wishing him a and his thee brother happy and healthy life ahead! pic.twitter.com/YOMuyfMMXP
— Afghan Atalan 🇦🇫 (@AfghanAtalan1) October 3, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘बेटी को नहीं दिलाया गिटार, जिस दुकान पर नहीं लगते पैसे वहां कराई शॉपिंग’, शमी पर हसीन जहां का गंभीर आरोप
Scenes outside the hotel which is hosting Rashid Khan’s wedding in Kabul. pic.twitter.com/LIpdUYVZcA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024
ये भी पढ़ें:- Rishabh Pant Birthday: ‘हीरो ऑफ गाबा’ की कार एक्सीडेंट में बची जान; वापसी करते ही मचाया घमासान
फैंस से किया वादा तोड़ दिया
दरअसल वनडे विश्व कप 2023 से पहले राशिद खान ने फैंस से वादा किया था कि वे जब तक अफगानिस्तान के लिए विश्व कप का खिताब नहीं जीत जाते, तब तक वे शादी नहीं करेंगे। लेकिन अब उन्होंने शादी करके फैंस का दिल तोड़ दिया है। हालांकि फैंस राशिद की शादी से काफी खुश भी दिख रहे हैं।
अफगानिस्तान ने आईसीसी इवेंट में लहराया परचम
वनडे विश्व 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करके सभी चौकाया है। पिछले दो आईसीसी इवेंट में इस टीम ने अपना परचम लहराया है। वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराया था, तो वहीं टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई थी। हालांकि सेमीफाइनल में टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- अब उसका टाइम आएगा, कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर आजम को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी