---विज्ञापन---

खेल

वसीम अकरम से भी महान हैं राशिद खान…’ पूर्व खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा दावा

Rashid Khan: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राशिद खान, वसीम अकरम से ज्यादा महान हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 16, 2025 16:24

Rashid Khan: अपनी फिरकी गेंदबाजी से दुनिया भर में धूम मचाने वाले अफगानिस्तान के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान की काबिलियत आज किसी से छुपी नहीं है। किस तरह इस गेंदबाज ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है ये हम सभी जानते हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को दुनिया के क्रिकेट में स्थापित करने में भी राशिद खान की अहम भूमिका रही है। शायद इसलिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि राशिद खान वसीम अकरम से ज्यादा महान हैं।

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा दावा

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ को लगता है कि राशिद खान, वसीम अकरम से ज्यादा महान हैं। राशिद ने जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किया है। उसे पूरी दुनिया मानती हैं। उन्होंने जियो न्यूज के शो ‘हंसना मना है’ में कहा कि राशिद ने अफगानिस्तान को मानचित्र पर ला खड़ा किया है। उन्होंने अफगान को पहचान दिलाने में मदद की है। वह वसीम अकरम से भी ज्यादा महान हैं। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है लेकिन राशिद का कद उनसे बड़ा है। मेरे पास राशिद खान के लिए केवल एक सलाह है। अपनी टेस्ट टीम में सुधार करें और पाकिस्तान के खिलाफ अधिक टेस्ट मैच खेलें।

---विज्ञापन---

राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा है। वह दुनिया की लगभग तमाम देशों की लीग में हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में भी राशिद खान अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं। राशिद टी-20 के अच्छे खिलाड़ी हैं, जबकि वसीम अकरम टेस्ट प्रारूप में अपने जमाने के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।

कैसा रहा है दोनों का करियर?

राशिद ने अब तक 6 टेस्ट मैच में 45 विकेट झटके हैं, जबकि 111 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 198 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 96 टी-20 मैच में उन्होंने 161 विकेट चटकाए हैं। वहीं वसीम अकरम ने अपने टेस्ट करियर में 104 टेस्ट मैच में 414 विकेट झटकाए हैं। जबकि 356 वनडे मैच में उन्होंने 502 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

 

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 16, 2025 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें