---विज्ञापन---

खेल

Ranji Trophy: 42 बार की चैंपियन मुंबई की मिलकर भी लाज नहीं बचा सके भारत के सुपरस्टार, J&K ने 5 विकेट से रौंदा

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे लेग में जम्मू कश्मीर ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। बड़े-बड़े दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Jan 25, 2025 15:47

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे लेग में जम्मू कश्मीर ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। बड़े-बड़े दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। पारस डोगरा की कप्तानी में जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 5 विकेट हरा दिया।

मुकाबले में फेल हुए दिग्गज

मुंबई के लिए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं, मुंबई के दिग्गज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके।

---विज्ञापन---

 

मुंबई को करना पड़ा हार का सामना

इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 120 रन पर ही सिमट गई थी। इस दौरान शार्दुल ठाकुर के 51 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में जम्मू-कश्मीर के लिए उमर नजीर और युद्धवीर सिंह ने 4-4 विकेट लिए। जवाब में जम्मू-कश्मीर की पहली पारी 206 रन पर समाप्त हुई थी। इस तरह से जम्मू-कश्मीर ने मुंबई पर 86 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

दूसरी पारी में भी मुंबई के स्टार खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। इस दौरान एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने संकटमोचक की भूमिका अदा की। उन्होंने 119 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा तनुष कोटियान ने 62 रन की अहम पारी खेली। इन दोनों की पारियों की दम पर मुंबई ने दूसरी पारी में 290 रन बनाए थे। जम्मू-कश्मीर को चौथी पारी में जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

First published on: Jan 25, 2025 03:29 PM

संबंधित खबरें