Ranji Trophy 2025, Musheer Khan Century: रणजी ट्रॉफी में मुंबई के स्टार बल्लेबाज मुशीर खान का शानदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक लगाने के बाद, मुशीर ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. हिमाचल के खिलाफ मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले दिन मुंबई ने सिर्फ 73 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फैंस को मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक फिर निराश किया. हालांकि, उनके छोट भाई मुशीर ने शतक ठोककर टीम की लाज बचाई.
मुशीर खान ने ठोका शतक
हिमाचल के खिलाफ मुंबई ने सिर्फ 35 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मुशीर खान एक छोर पर टिके रहे और पारी को संभाले रखा. मुशीर ने मुश्किल स्थिति में संयम रखा और जुझारू बल्लेबाजी करते हुए पहले 86 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और फिर 148 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. उनकी इस पारी के बदौलत मुंबई की टीम 200 के पार पहुंचने में सफल रही.
खबर लिखे जाने तक मुंबई का स्कोर 61 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन है और मुशीर नाबाद 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनके साथ सिद्धेश लाड 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि, मुशीर ने इससे पहले राजस्थान के खिलाफ मैच की पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी.
A much-deserved century for Musheer Khan. @sportstarweb pic.twitter.com/2kDOmeD4fQ
— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) November 8, 2025
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसलिए चाहिए 10 लाख
सरफराज खान फिर हुए फ्लॉप
वहीं, मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान ने एक फिर निराश किया. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में सरफराज 57 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में भी सरफराज का बल्ला नहीं चला था. वह पहली पारी में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
रणजी ट्रॉफी 2025 में सरफराज के बल्ले से अब तक एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. इस सीजन में अभी तक का उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है, जो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बनाया था. सरफराज लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते वो टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं.
Sarfaraz Khan falls , another disappointing campaign for the batter. Mumbai loses its fourth wicket. @sportstarweb
— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) November 8, 2025










