Ranji Trophy 2024 Shardul Thakur Century: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास करियर की पहली सेंचुरी लगाई। दरअसल 2 मार्च से मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इसमें तामिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जब मुंबई पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई उस समय 106 रन पर 7 विकेट गिर गए थे।
ऐसे मौके पर मुंबई के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 109 रन की बेहतरीन पारी खेली और मुंबई को तामिलनाडु पर पहली इनिंग में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ठाकुर की इस बेहतरीन पारी की प्रशंसा टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी करते हुए नजर आए।
अश्विन ने कहा लॉर्ड बीफी
शार्दुल ठाकुर ने तमिलनाडु के खिलाफ मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक लगाया है। जिसके बाद तामिलनाडु और भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। अश्विन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि Dey lord beefy! Enough da। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को बीफी नाम दिया था।
Dey lord beefy! Enough da😂😂 #MumbaivsTN #RanjiTrophy
---विज्ञापन---— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 3, 2024
दरअसल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला गया था। जिसमें भारत ने 127 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत को 191 रन तक पहुंचाया था। उन्होंने 36 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी। शार्दुल ठाकुर ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बता दें कि भारत ने चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीत लिया था।।
ये भी पढे़ं- Ranji Trophy 2024: इंग्लैंड के खिलाफ किया नजरअंदाज, फर्स्ट क्लास में जड़ दिया शतक
पहली पारी में मुंबई अच्छी स्थिति में
मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में तामिलनाडु ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में तमिलनाडु की पहली पारी में विजय शंकर ने 44 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 138 गेंदों पर 43 रन की कमाल पारी खेली थी। इसके दमपर तमिलनाडु पहली पारी में 146 रन पर ढेर हो गया था।
Stumps on Day 2!
Mumbai move to 353/9
Sensational 💯 from Shardul Thakur, fifties from Musheer Khan (55) & Tanush Kotian (74*) have helped Mumbai extend the lead to 207
6⃣ wickets for Sai Kishore@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #MUMvTN
Scorecard ▶️ https://t.co/9tosMLk9TT pic.twitter.com/ZHU8lBSGqg
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2024
जबकि मुंबई भी पहली पारी में 106 रन पर 7 विकेट गंवा चुका था, लेकिन 9वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर ने आकर 105 गेंदों पर 109 रन की आतिशी पारी खेली। ठाकुर की इस पारी में 13 चौके और 4 सिक्स शामिल थे। जिसके दम पर मुंबई ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं।
ये भी पढे़ं- IND vs ENG : धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम, मौसम देख बेन स्टोक्स हुए खुश
इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिला मौका
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर 2023 को आखिरी बार खेला था। इसमें वह ना ही गेंद और ना ही बल्ले से कोई बड़ा कमाल कर पाए थे। वहीं भारत को उस मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शार्दुल ठाकुर को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया और उसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था।
End Of Over 100 – Mumbai 353/9, Lead By 207 Runs, Tanush Kotian 74(109) Tushar U Deshpande 17(35) #MUMvTN #RanjiTrophy #Elite #SF2
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2024