Virat Kohli friend scored Stormy Century: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है। राउंड 2 में कई टीमें भाग ले रही हैं। 26 अक्टूबर से मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी रजत पाटीदार ने कमाल का प्रदर्शन किया। रजत ने मध्य प्रदेश की ओर से दूसरी पारी में हरियाणा के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर कोहराम मचा दिया। अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है।
रजत पाटीदार ने किया कमाल
हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में मध्य प्रदेश की ओर से रजत पाटिदार ने तहलका मचाया। वह पहली पारी में तो एमपी के लिए खासा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 24 गेंदों में 15 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में पाटीदार ने तहलका मचा दिया। उन्होंने 102 गेंदों में 159 रन बनाकर कमाल कर दिया। अपनी पारी में पाटीदार ने 13 चौके और 7 छक्के अपने नाम किए। उनकी पारी की बदौलत एमपी ने दूसरे मैच में 308 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
पादीदार आरसीबी की ओर से हिस्सा लेते हैं। उन्होंने पिछले सीजन भी कई कमाल की पारी खेली थी। कई मौके पर विराट कोहली, पाटीदार की बल्लेबाजी की तारीफ कर चुके हैं।
RAJAT PATIDAR SMASHED 159 RUNS FROM JUST 102 BALLS IN RANJI TROPHY 🥶
---विज्ञापन---– 13 fours & 7 sixes at a Strike Rate of 155.88 in the innings…!!! pic.twitter.com/BkD2HbhaQq
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 29, 2024
शानदार फॉर्म में पाटीदार का बल्ला
रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। हरियाणा से पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाए थे, जबकि कर्णाटक के खिलाफ 31 रन बनाए थे। आईपीएल 2024 में भी पाटीदार ने कई शानदार पारियां खेली थी। उन्होंने 15 मैच में 30.38 की औसत के साथ 395 रनों को अपने नाम किए थे। इस दौरान घातक बल्लेबाज ने 5 अर्धशतक बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना
ऐसा है मैच का हाल
इस मैच की पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 308 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हरियाणा ने 440 रन बनाए थे। हरियाणा की ओर से पहली पारी में लक्ष्य दलाल ने 105 रन बनाए थे, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में एमपी ने 308/4 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। खबर लिखे जाने तक हरियाणा को मैच जीतने के लिए 165 रनों की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट