IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस और वीडियो दिखाकर फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार के नाम का ऐलान किया है। हालांकि, फैंस को रजत पाटीदार का आरसीबी का नया कप्तान बनना रास नहीं आ रहा है। इससे पहले काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली आरसीबी की कमान एकबार फिर से संभाल सकते हैं। वहीं, अब रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बाद फैंस थोड़े निराश दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे कमेंट
रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन वीडियो सामने आया है। जिसको आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कोहली शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
𝐊𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 𝐀𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐬! 💌
“Myself and the other team members will be right behind you, Rajat”: Virat Kohli
---विज्ञापन---“The way you have grown in this franchise and the way you have performed, you’ve made a place in the hearts of all RCB fans. This is very well deserved.”… pic.twitter.com/dgjDLm8ZCN
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
वहीं, विराट के इस वीडियो पर फैंस अब तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि सोचा क्या, मिला क्या? कोहली भाई हम आपको कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं कम से कम 2-3 साल के लिए।
Socha kya , mila kya 🥲 kohli bhai hum aapko captaincy karte huwe dekhna chahte thee atleast for 2-3 years who knows aap jeet jaate as captain IPL par jaane do aapse umeed karna hi bekar hai.
— GAURAV (@Gaurav_Hrithik2) February 13, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: रजत पाटीदार को कोहली का ‘विराट’ संदेश, सामने आया पूर्व कप्तान का रिएक्शन VIDEO
King will always remain as our leader !
— Just Chocolate™ (@LovelyFantasyyy) February 13, 2025
RCB के आठवें कप्तान बने रजत पाटीदार
पिछले सीजन फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी की कप्तानी करते हुए देखा गया था, लेकिन इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने का फैसला किया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस पर भरोसा जताया। वहीं, नए सीजन के लिए अब रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है। रजत आरसीबी के आठवें कप्तान बने हैं।
फाफ डु प्लेसिस ने रजत पाटीदार को दी शुभकामनाएं
रजत पाटीदार को आरसीबी का नया कप्तान बनाए जाने पर पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का रिएक्शन भी सामने आया है।
Passing the Baton ft. Captain Faf du Plessis
Once an RCBian, always an RCBian! Former RCB Captain Faf congratulates Rajat on being named his successor at RCB, with a special request at the end that all of you would concur with. ❤🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBCaptain #Rajat… pic.twitter.com/NJkuj71Dwn
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कप्तानी में ऐसा रहा रजत पाटीदार का रिकॉर्ड, क्या RCB अब जीतेगी पहला खिताब?