IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और यश दयाल को शामिल किया है। विराट कोहली 21 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं, जबकि पाटीदार को 11 करोड़ और दयाल को 4 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि रिटेन होने के बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे रजत पादीटार (Rajat Patidar) रणजी ट्रॉफी में बुरी तरीके से फेल हो गए। उन्होंने बिहार के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेली।
फेल हुआ 11 करोड़ी खिलाड़ी
6 नवंबर से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें बिहार और मध्य प्रदेश की टीमें भी खेल रही हैं। ये मैच पटना में खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही एमपी की ओर से रजत पाटीदार खासा प्रभावित नहीं कर सके। पाटीदार इस मैच में 49 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन पाटीदार अर्धशतक भी नहीं जमा सके। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके अपने नाम कर किए।
मध्य प्रदेश ने खबर लिखे जाने तक 60 ओवर में 212/4 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज यश दुबे ने 47 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि हिमांशु मंत्री ने 41 रनों का योगदान दिया। हरप्रीत सिंह ने 43 गेंदों में 20 रन बनाए।
साल की शुरुआत में पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन उनका बल्ला चल नहीं सका। उन्होंने 3 मैच में 10.50 की औसत के साथ 63 रन बनाए थे। वहीं भारत के लिए 1 वनडे मैच में उन्होंने 22 रन बनाए हैं।
Happy Birthday, Virat Bhai! You’ve been more than just a teammate; you’re a mentor, a guide, and an inspiration on and off the field. Wishing you all the happiness and success. pic.twitter.com/G57IVQR4vm
— Rajat Patidar (@rrjjt_01) November 5, 2024
आईपीएल 2024 में शानदार रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने खेले गए 15 मैच में 30.38 की औसत के साथ 395 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले थे। उनका स्ट्राइक रेट 177.13 का रहा था। वहीं आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 27 मैचों में 34.74 की औसत के साथ 799 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं। हालांकि आने वाले सीजन में पीटादार से आरसीबी को खासा उम्मीदें हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका