RR vs GT: आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने अब तक खेले गए 9 मैच में केवल 2 जीत ही हासिल कर पाई है। जबकि गुजरात खेले गए 8 मैच में 6 जीत के साथ अंक तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए। सिक्का आज राजस्थान के पक्ष में गिरा।
राजस्थान ने जीता टॉस
सिक्का आज रियान पराग के पक्ष में गिरा, जो राजस्थान की कप्तानी संभाल रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्हें चोट है। ऐसे में पराग उनकी जगह कप्तानी संभाल रहे हैं।
गुजरात की ओर से एक बदलाव हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी करीम जनत को पहली बार मौका मिला है। वहीं राजस्थान की ओर से दो बड़े बदलाव हुए हैं। तुषार देशपांडे की जगह महीश तीक्षणा को मौका मिला है। जबकि युद्धवीर सिंह चरक को भी मौका मिला है।
RR HAVE WON THE TOSS AND THEY’VE DECIDED TO BOWL FIRST. pic.twitter.com/5RrR6EpLV0
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
क्या बोले रियान पराग?
टॉस जीतने के बाद पराग ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। एलएसजी के खिलाफ खेले गए विकेट से काफी मिलता-जुलता विकेट। अच्छा विकेट होना चाहिए, थोड़ा कम उछाल, कल रात ओस भी थी इसलिए पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारी टीम में हर कोई इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा है और वे जानते हैं कि इससे कैसे बाहर निकलना है। हमने ईमानदारी से बातचीत की है। बस सामूहिक रूप से खेल को एक साथ रखना है और अच्छे परिणाम की उम्मीद करनी है।
क्या बोले शुभमन गिल?
टॉस हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि पहले गेंदबाजी भी कर सकते थे। लेकिन यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। विकेट पर थोड़ी घास है, इसे देखना हमेशा अच्छा लगता है। हम हर मैच को उसी तरह से लेना चाहते हैं।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।