RCB vs RR: 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में काटें की टक्कर देखी गई थी। लेकिन अंत में बाजी आरसीबी ने मारी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसमें राजस्थान के सीईओ जेक लश मैक्रम बेंगलुरु स्थित एक शराब की दुकान की ओर जाते दिखे।
शराब की दुकान की ओर जाते दिखे सीईओ
वायरल वीडियो में आरसीबी के एक फैन ने मजाक में कहा कि मैक्रम टीम की हार का गम भुलाने के लिए शराब पीना चाहते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेक लश मैक्रम बेंगलुरु की एक मशहूर शराब की दुकान ‘टोनिक’ की तरफ जा रहे हैं।
इस जीत के बाद आरसीबी अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है। यह उनकी इस सीजन की छठी जीत है। खास बात यह है कि आरसीबी ने इस सीजन में अब तक घर से बाहर एक भी मैच नहीं हारा है। अब उनका अगला मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा, जो अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने शानदार 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए थे। उनके अलावा टिम डेविड ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर के बाद 194 रन बना सकी। टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 49 रन बनाए थे। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि दोनों की पारी बेकार चली गई।