हिंदी न्यूज़/खेल/IPL 2026 RR Squad: संजू सैमसन के बाद कैसा है राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड, देखें पूरी लिस्ट
खेल
IPL 2026 RR Squad: संजू सैमसन के बाद कैसा है राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड, देखें पूरी लिस्ट
Rajashthan Royals Full Squad IPL 2026: आईपीएल 2008 का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन की तैयारियां शुरू कर चुकी है. राजस्थान ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में 16.05 का पर्स लेकर उतरी थी. टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाई. ऐसे में आइए देखते हैं राजस्थान रॉयल्स का फाइनल स्क्वाड.
Rajashthan Royals Full Squads IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला खिताब साल 2008 में जीता था. इसके बाद टीम को अब तक दूसरा खिताब नहीं मिला है. आईपीएल 2026 ऑक्शन में राजस्थान 16.05 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरी थी. टीम ने कई खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया. राजस्थान ने रवि बिश्नोई को करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
इन स्टार खिलाड़ियों को राजस्थान ने खरीदा
राजस्थान ने रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में खरीदा. इसके अलावा टीम ने झारखंड के स्टार खिलाड़ी सुशांत मिश्रा को 90 लाख रुपये में खरीदा. इसके अलावा टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी रवि सिंह को 30 लाख रुपये में खरीदा. वहीं मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में हिस्सा रहे विग्नेश पुथुर को राजस्थान ने 30 लाख में खरीदा है.