---विज्ञापन---

खेल

राजस्थान रॉयल्स में पक रही ‘खिचड़ी’, कही ये तो नहीं राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने की वजह?

Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़ी उठा-पटक चल रही है। अभी तक काफी सारी रिपोर्ट्स सामने आई है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं, अभी तक ये मामला शांत नहीं हुआ था कि राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के पद से इस्तीफा देकर हर […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 31, 2025 11:19
Rahul Dravid
Rahul Dravid

Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़ी उठा-पटक चल रही है। अभी तक काफी सारी रिपोर्ट्स सामने आई है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं, अभी तक ये मामला शांत नहीं हुआ था कि राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के पद से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया है, जबकि पिछले साल ही द्रविड़ को टीम का हेड कोच बनाया गया था। हालांकि राहुल द्रविड़ के कोचिंग पद छोड़ने की असल वजह किसी को नहीं पता है लेकिन अब काफी सारी अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

क्या है राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने की वजह?

राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से कहा गया था कि राहुल को टीम में कोई दूसरा पद देने की पेशकश की थी। हालांकि राहुल ने इसको स्वीकार नहीं किया था। दरअसल फ्रेंचाइजी का ये कदम उनको टीम की रणनीति निर्णय प्रक्रिया से दूर करने वाला था। रिपोर्ट के मुताबिक एक अनुभवी कोच का कहना है कि अगर किसी भी हेड कोच को ऐसा रोल दिया जाता है तो फिर टीम बिल्डिंग में उसकी कोई भूमिका नहीं रह जाती है।

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी तरफ रियान पराग को आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स का फुल टाइम कप्तान बनाने की रिपोर्ट भी सामने आ रही है, शायद राहुल के पद छोड़ने की ये भी एक वजह हो सकती है। आईपीएल 2025 में रियान पराग को संजू सैमसन की जगह कई मैचों में कप्तानी करते हुए देखा गया था, क्योंकि संजू पूरी तरह से फिट नहीं थे। दूसरी तरफ टीम में पराग से भी ज्यादा अनुभव वाले खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ और फ्रेंचाइजी द्वारा लिए जा रहे कुछ फैसले मेल नहीं खा रहे थे, हालांकि राजस्थान रॉयल्स के अंदर क्या खिचड़ी पक रही है ये कोई नहीं जानता है? अब देखने वाली बात होगी कि आखिर राहुल द्रविड़ के बाद किसको राजस्थान रॉयल्स का नया हेड कोच बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें:-Dream11 बैन के बाद BCCI का नया प्लान, 450 करोड़ की डील पर नजर! हर मैच के लेंगे इतने रूपये?

First published on: Aug 31, 2025 11:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.