---विज्ञापन---

खेल

AFG vs BAN: मैच के दौरान अफगानी प्लेयर को लगी गंभीर चोट, व्हीलचेयर से ले जाया गया मैदान से बाहर

Afghanistan vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी के दौरान अफगानिस्तान के प्लेयर रहमत शाह को गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको व्हील चेयर पर बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए रहमत शाह ने 9 रन बनाए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 12, 2025 07:59
AFG vs BAN
AFG vs BAN

Afghanistan vs Bangladesh 2nd ODI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को 81 रनों से मात दी. वहीं इस मैच के चलते अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमत शाह को गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको व्हीलचेयर पर बैठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था.

रहमत शाह को लगी गंभीर चोट

दरअसल बल्लेबाजी के दौरान रहमत शाह ने पारी के 15वें ओवर में एक शॉट खेलकर तेजी से रन लेने की कोशिश की, लेकिन रन लेने के दौरान उनके पैर में तेज दर्द हुआ, दर्द इतना तेज था कि उनके चला न गया. जिसके चलते उनको रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैदान के बाहर कुछ देर तक उनको फिजियो ने देखा. रहमत शाह उस वक्त 9 रन बनाकर खेल रहे थे, उनके मैदान से बाहर जाते ही अफगानिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गई और फिर आखिर में रहमत शाह ने फिर से बल्लेबाजी करने की हिम्मत जुटाई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-AFG vs BAN: राशिद खान के आगे बुरी तरह से फेल हुई बांग्लादेश, अफगानी टीम ने वनडे सीरीज हराकर लिया बदला 


इंजरी के बाद रहमत शाह बल्ला लेकर मैदान पर लौटे, उनका ये हौसला और हिम्मत देखकर स्टेडियम में हर कोई उठ खड़ा हुआ. हालांकि बाद में उन्होंने सिर्फ एक ही गेंद खेली जो उनके पेट में लग गई थी. गेंद इतनी तेज उनके पैट में लगी कि वे जमीन पर लेट गए और उनको तब व्हीलचेयर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर अफगानिस्तान की टीम 2-0 से आगे हैं. दूसरे में मैच अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 81 रनों से हराया. इस मैच में कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते 8.3 ओवर में महज 17 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे. जिसके चलते बांग्लादेश की पूरी टीम 191 रनों के जवाब में महज 109 रनों पर ही सिमट गई थी.

ये भी पढ़ें:-Women’s ODI WC 2025 : नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला प्लेयर

First published on: Oct 12, 2025 07:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.