---विज्ञापन---

खेल

SA vs NZ: लाहौर में फिर चमका न्यूजीलैंड का ‘कोहिनूर’, सेमीफाइनल में ठोका धमाकेदार शतक, धवन का रिकॉर्ड चकनाचूर

रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में जोरदार शतक जमाया। रचिन के बल्ले से निकला यह वनडे करियर का पांचवां शतक है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 5, 2025 17:05
Rachin Ravindra

Rachin Ravindra Century: कहते हैं कि बड़े खिलाड़ी की पहचान बड़े मैचों में ही होती है। न्यूजीलैंड का एक यंग प्लेयर तो मानो सिर्फ बड़े मंच और बड़े मैचों के लिए बना है। नाम है रचिन रविंद्र। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए भी रचिन ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली है। रचिन ने टूर्नामेंट का दूसरा और अपने वनडे करियर का पांचवां शतक ठोक डाला है। रचिन की शतकीय पारी के बूते न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। रचिन ने शिखर धवन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है।

रचिन ने ठोका दमदार शतक

सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल यंग कुछ दमदार शॉट लगाने के बाद 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, यंग के पवेलियन लौटने के बाद रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला। रचिन अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। रचिन ने अपना अर्धशतक 47 गेंदों में पूरा किया। 25 वर्षीय कीवी बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और 93 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। रचिन ने शतक तक पहुंचने के लिए अपनी पारी में 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का जमाया। रचिन के बल्ले से वनडे क्रिकेट में हर सेंचुरी आईसीसी टूर्नामेंट में ही आई है।

---विज्ञापन---

धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त

रचिन रविंद्र आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे कम पारियों में पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। गब्बर ने यह मुकाम 15वीं पारी में हासिल किया था, जबकि रचिन इस उपलब्धि तक सिर्फ 13वीं इनिंग में पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन केन विलियमसन के बाद सबसे कम उम्र में पांच सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। रचिन ने 25 साल 107 दिन की उम्र में 50 ओवर के फॉर्मेट में पांच शतक ठोके हैं। वहीं, विलियमसन ने यह मुकाम 24 साल 165 दिन की उम्र में हासिल किया था।

विलियमसन संग जमाई शतकीय साझेदारी

रचिन रविंद्र को दूसरे छोर से केन विलियमसन का भी अच्छा साथ मिला। न्यूजीलैंड के दोनों ही बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के बॉलर्स पर पूरी तरह से हावी दिखाई दिए। रचिन-विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी निभाई। विलियमसन ने एंकर की भूमिका निभाते हुए 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। एकदिवसीय क्रिकेट में पूर्व कीवी कप्तान के बल्ले से निकली यह 38वीं फिफ्टी रही।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 05, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें