R Ashwin: भारत के पूर्व खिलाड़ी आर अश्विन, जिन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज होने वाली है। अश्विन को पद्म श्री अवॉर्ड मिलने वाला है, जिसकी घोषणा भारत सरकार ने की है। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण अवॉर्ड मिलने वाला है।
श्रीजेश ने किया था दमदार प्रदर्शन
पीआर श्रीजेश ने बीते साल पेरिस ओलंपिक 2024 में कमाल का खेल दिखाया था। ओलंपिक में इस भारतीय खिलाड़ी ने भारत को कांस्य पदक जिताने में मदद की थी। गोलकीपर ने इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान किया था। रिटायरमेंट के बाद श्रीजेश को भारत की जूनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। उनके अलावा हरविंदर सिंह और सत्यपाल सिंह को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
आर अश्विन ने अचानक की थी संन्यास की घोषणा
भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले आर अश्विन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया था। लेकिन उन्होंने सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था और भारत लौट आए थे। फिरकी गेंदबाज ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 116 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 156 विकेट चटकाए हैं। वहीं 65 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 72 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 6 दिसंबर को खेला था। फिलहाल वह आईपीएल 2025 में सीएसके में वापसी करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन में सीएसके ने अश्विन को अपने दल का हिस्सा बनाया था। उन्होंने पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था।
Ashwin was given the Padma Shri award for his contributions in cricket. The off-spinner retired from the game in 2024 in the middle of the Border-Gavaskar Trophy, bringing down on the curtains on a glittering career.
---विज्ञापन---Read: https://t.co/l0o9mztLXZ#RAshwin #PadmaShri #ITCard… pic.twitter.com/TuXqGSkN18
— IndiaToday (@IndiaToday) January 25, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टी-20 में चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम? क्या बारिश बनेगी विलेन?