Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए हेड कोच ट्रेवर बेलिस और क्रिकेट विकास के प्रमुख संजय बांगर से अलग होने का फैसला लिया है। बेलिस को पिछले साल टीम का हेड कोच बनाया गया था, जहां उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की जगह ली थी। पंजाब की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ सालों से अच्छा नहीं रहा है, जहां टीम पिछले दस साल में एक भी बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। साथ ही टीम अब तक एक बार भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। टीम पिछले साल आठवें और इस साल नौवें स्थान पर रही थी।
Punjab Kings part ways with Trevor Bayliss and Sanjay Bangar, their head coach and head of cricket development respectively in IPL 2024#PunjabKings #TrevorBayliss #SanjayBangar #IPL #CricketTwitter pic.twitter.com/QrIDksdZSm
---विज्ञापन---— InsideSport (@InsideSportIND) September 26, 2024
ये भी पढ़ें:- VIDEO: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले आई बड़ी आफत, कानपुर टेस्ट में संकट के ‘बादल’
कई टीमों को खिताब दिला चुके हैं बेलिस
ऑस्ट्रेलिया के बेलिस ने इंग्लैंड के साथ 2019 वर्ल्ड कप, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दो आईपीएल खिताब, सिडनी सिक्सर्स के साथ बिग बैश लीग सहित कई टीमों के कोच के रूप में दुनिया भर में खिताब जीते हैं। आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब नए सीजन में नए स्टाफ के साथ एंट्री करने को उत्सुक है। बांगर और बेलिस को हटाना इस रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि फ्रेंचाइजी अब मैदान पर इसके बाद दोनों जगह अपने को फिर से बनाना चाहती है।
Punjab Kings, who recently appointed Ricky Ponting as their new head coach, have let go of Trevor Bayliss, their former head coach, and Sanjay Bangar, who was their head of cricket development https://t.co/1tAeJLlsyz pic.twitter.com/uNTxLUQmGc
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2024
पंजाब ने नियमित तौर पर बदले हैं कोच
कुंबले 2020 से लेकर 2022 तक टीम के हेड कोच रहे थे और इस दौरान टीम एक बार भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। बता दें कि पंजाब नियमित तौर पर कोच बदलता रहता है। टीम ने 2016 में हेड कोच के पद से संजय बांगर की छुट्टी करके कुंबले को कोच बनाया था। फ्रेंचाइजी अब एक नए कप्तान की तलाश में भी होगी, क्योंकि शिखर धवन ने इस साल की शुरुआत में ‘प्रेरणा की कमी’ का हवाला देते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।
पोंटिंग बने हैं टीम के हेड कोच
पंजाब ने हाल ही में पोंटिंग को अपने साथ जोड़ा है, जो दिल्ली कैपिटल्स के साथ सात साल बिताने के बाद टीम से अलग हो गए। इस पर पोंटिंग ने कहा, ‘आईपीएल में वापसी करके मैं बहुत खुश हूं। यह मेरी लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है। मुझे आईपीएल में दस या 11 साल हो गए हैं। आईपीएल में जो चीज मुझे वापस खींचती है, वह क्रिकेट का लेवल और खिलाड़ियों की गुणवत्ता है जिनके साथ आपको काम करने का मौका मिलता है।’
ये भी पढ़ें:- कानपुर में 4 ओवर भी नहीं खेल पाए विराट कोहली, नेट बॉलर ने 2 बार किया बोल्ड