---विज्ञापन---

कानपुर में 4 ओवर भी नहीं खेल पाए विराट कोहली, नेट बॉलर ने 2 बार किया बोल्ड

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच कल से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली को लेकर जो खबर सामने आई है वो चौंकाने वाली है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 26, 2024 13:36
Share :
Virat Kohli - Rishabh Pant
Virat Kohli - Rishabh Pant

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच कल से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 280 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा था। अब दूसरे टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों से वापसी की उम्मीद की जा रही है। लेकिन, मैच का अभ्यास करते हुए विराट कोहली का प्रदर्शन चिंता बढ़ा रहा है।

4 ओवर में 2 बार आउट हुए कोहली 

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन में नेट बॉलर जमशेद आलम के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। जमशेद आलम ने 4 ओवर में विराट कोहली को 2 बार आउट किया। तेज गेंदबाज जमशेद आलम ने विराट कोहली की कमजोरी को पकड़ कर सटीक गेंदबाजी की। दोनों ही बार जमशेद आलम ने आउट स्विंग गेंद पर ये विकेट हासिल किया। विराट कोहली इसी तरह से पहले टेस्ट मैच में भी आउट हो गए थे और उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

---विज्ञापन---

जसप्रीत बुमराह ने लिए मजे 

नेट्स पर जमशेद आलम के साथ ही विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह ने भी आउट किया। इस अवसर पर जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली पर तंज भी कसा। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली बीट हो गए तो उन्होंने कोहली से मजे लेते हुए कहा, ऐसे बनेंगे रन। हालांकि, इस के बाद भी विराट कोहली मैदान पर अभ्यास ही करते रहे। विराट कोहली ने कानपुर में अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2016 में खेला था। तब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी, होगा पहला इम्तिहान

रोहित का विकेट नहीं ले सके गेंदबाज 

नेट बॉलर ने भले ही अभ्यास के दौरान विराट कोहली का विकेट हासिल कर लिया हो लेकिन वह टीम में बेशक चुने जाएंगे। नेट पर अभ्यास करते हुए जहां विराट कोहली 3 बार आउट हुए। वहीं, रोहित शर्मा का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कब, कहां, कैसे देख सकेंगे कानपुर टेस्ट; यहां देखें पूरी डिटेल्स

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Sep 26, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें