Punjab Kings IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन पंजाब किंग्स की झोली में आजतक एक भी ट्रॉफी नहीं आ सकी है। युवराज सिंह की कप्तानी में शुरुआती कुछ सीजन में टीम ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन इसके बाद पंजाब के किंग्स का ग्राफ नीचे की तरफ ही गिरता चला गया। पंजाब सिर्फ साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां भी केकेआर ने पहली बार चैंपियन बनने का सपना साकार नहीं होने दिया था। हालांकि, इस बार पंजाब ने मेगा ऑक्शन में मजबूत टीम खड़ी की है। पंजाब के स्क्वॉड में स्टार प्लेयर्स की लिस्ट लंबी है। आईपीएल 2025 के लिए टीम ने कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी है, जो पिछले सीजन ही कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाकर आए हैं।
टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं कप्तान अय्यर
पंजाब किंग्स की ओर से पारी का आगाज प्रभसिमसन सिंह के साथ ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर तीन की पोजीशन पर धमाल मचाते हुए दिख सकते हैं। पंजाब का मध्यक्रम काफी मजबूत दिखाई दे रहा है और इसी वजह से अय्यर का टॉप ऑर्डर में खेलना पंजाब के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अय्यर पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं, जबकि पारी को बुनने की कला भी उनके पास है।
Punjab Kings Fixtures – Wasseypur style 🔥#IPL2025 #PunjabKings pic.twitter.com/yfU0KTmC1h
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 3, 2025
---विज्ञापन---
मध्यक्रम संभालेंगे ये बल्लेबाज
पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल, अफगानिस्तान के उभरते हुए ऑलराउंडर उमरजई और शशांक सिंह के कंधों पर होगी। मैक्सवेल की घर वापसी हुई है और वह पंजाब के लिए इस सीजन बल्ले से धमाल मचाने को बेकरार होंगे। वहीं, उमरजई इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में गजब की फॉर्म से गुजर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उमरजई ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। फिनिशर की भूमिका में सूर्यांश शेडगे एकदम बढ़िया विकल्प होंगे। सूर्यांश अपनी काबिलियत का नमूना घरेलू क्रिकेट में पहले ही पेश कर चुके हैं।
अर्शदीप के हाथों में पेस अटैक की कमान
पंजाब किंग्स के पेस अटैक की अगुवाई अर्शदीप सिंह करते हुए दिखाई देंगे। अर्शदीप का साथ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन देते हुए नजर आएंगे। वहीं, युजवेंद्र चहल अपनी फिरकी के दम पर विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते दिखाई देंगे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, उमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बर्रार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।