---विज्ञापन---

RR vs PBKS: पंजाब किग्स को लगा तगड़ा झटका, 2 मैच से बाहर हुए रबाडा और धवन

Kagiso Rabada Shikhar Dhawan: IPL 2024 के 65वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी। इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 14, 2024 20:03
Share :
Punjab Kings Kagiso Rabada Shikhar Dhawan ruled out of their last two matches
कगिसो रबाडा और नियमित कप्तान शिखर धवन आखिरी दो मैचों से बाहर। इमेज क्रेडिट- IPL

Kagiso Rabada Shikhar Dhawan: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 65वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और नियमित कप्तान शिखर धवन आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। फोड़े की समस्या से जूझ रहे रबाडा इलाज के लिए जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। वहीं शिखर धवन पिछले कुछ मैच से कंधे की चोट से जूझ रहे थे।

IPL 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

IPL 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। 8 में PBKS को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम पहले ही 17वें सीजन से एलिमिनेट हो चुकी है। हालांकि, पंजाब को अभी 2 और मैच खेलने हैं। बुधवार को उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इसके बाद 19 मई को यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी।

---विज्ञापन---


IPL 2024 में रबाडा-धवन का प्रदर्शन

चोट के कारण पिछले कुछ मुकाबलों से धवन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं। शिखर धवन ने 17वें सीजन में 5 मैच ही खेले। इस दौरान 5 पारियों में उन्होंने 30.40 की औसत और 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए। मौजूदा सीजन में उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया। उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा। दूसरी ओर कगिसो रबाडा इस 17वें सीजल में 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शिकार किए।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, बताए सेमीफाइनल-फाइनल में जाने वाली टीमों के नाम

ये भी पढ़ें: भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच अब पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे, T20 WC 2024 पर होगी नजर

HISTORY

Written By

Rajat Gupta

First published on: May 14, 2024 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें