PBKS vs KKR: मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने चमत्कार कर डाला है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टारगेट सफलतापूर्वक डिफेंड कर दिखाया है। 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने चार विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, मार्को यानसन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। इससे पहले पंजाब किंग्स की पूरी टीम 111 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।
Bas Jeetna Hai! ❤️ pic.twitter.com/Kcm9btmy6t
---विज्ञापन---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 15, 2025
पंजाब के गेंदबाजों का चमत्कार
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सुनील नरेन सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद क्विंटन डिकॉक भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। 7 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही केकेआर की पारी को कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने संभालने का प्रयास किया और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। रहाणे को चहल ने चलता किया। वहीं, रघुवंशी की 28 गेंदों में खेली गई 37 रन की पारी का भी अंत भी चहल ने किया।
इसके बाद केकेआर के बल्लेबाजों में मानो पवेलियन लौटने की होड़ मच गई और देखते ही देखते पूरी टीम 95 रनों पर ढेर हो गई। आंद्रे रसेल को मार्को यानसन ने क्लीन बोल्ड करने के साथ ही पंजाब की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगा दी। पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टारगेट डिफेंड करते हुए इतिहास रच डाला है।
चहल ने पलटी बाजी
पंजाब किंग्स की जीत की कहानी युजवेंद्र चहल के स्पेल ने लिखी। चहल ने अपना पहला शिकार अजिंक्य रहाणे को बनाया। इसके बाद युजी ने अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन की राह दिखाई। चहल रिंकू सिंह को भी अपने जाल में फंसाने में सफल रहे और उन्हें सिर्फ 2 रन के स्कोर पर चलता किया। अगली ही गेंद पर चहल ने रमनदीप की पारी का भी अंत कर दिया। चार ओवर के स्पेल में चहल ने सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए चार बड़े विकेट झटके। चहल के इस स्पेल ने मैच का रुख पूरी तरह से पलटकर रख दिए।
पंजाब 111 पर हुई ढेर
इससे पहले पंजाब किंग्स की पूरी टीम 111 रन बनाकर ढेर हुई। टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। गेंदबाजी में हर्षित राणा ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।