---विज्ञापन---

खेल

वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर को लगा बड़ा झटका, एसोसिएशन ने रद्द किया कॉन्ट्रैक्ट

Armaan Jaffer: अरमान जाफर के भतीजे वसीम जाफर को बड़ा झटका लगा है। एसोसिएशन ने उनके साथ करार खत्म कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 25, 2025 15:39

Armaan Jaffer: भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर को बड़ा झटका लगा है। वह आगामी सीजन में पुडुचेरी के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने की तैयारी में थे। लेकिन लगता है कि अब पुडुचेरी से खेलने का सपना उनका पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि एसोसिएशन ने अरमान के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्यों रद्द हुआ अनुबंध?

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी ने अरमान के अनुबंध को समाप्त कर दिया है। उनकी जगह पर भारतीय क्रिकेटर जयंत यादव को शामिल किया गया है। 35 साल के जयंत ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। दरअसल पुडुचेरी ने जाफर का अनुबंध इसलिए खत्म कर दिया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर प्री-सीजन (वन-डे और मल्टी-डे दोनों) अंतर-राज्यीय टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया था।

---विज्ञापन---

मई में मिली थी एनओसी

26 साल के अरमान ने मई 2025-26 में पुडुचेरी की ओर से खेलने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मांगा था। फिलहाल जाफर यॉर्कशायर चैंपियंस लीग में व्हिस्टन क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं। मुंबई के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को खेला था। अरमान ने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 769 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक भी अपने नाम किया है। इसके अलावा 15 लिस्ट A मैच में उन्होंने 546 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

---विज्ञापन---

वहीं पुडुचेरी के चयनकर्ता थलाइवन ने अरमान को मेल पर लिखा कि अरमान, हमने आपको और आपके पिता को कई अवसरों पर सूचित किया था कि पांडिचेरी में एक दिवसीय और बहु-दिवसीय अंतर-राज्यीय टूर्नामेंटों में भाग लेना आपके लिए महत्वपूर्ण है। जब अन्य राज्य टीमों के वरिष्ठ क्रिकेटरों ने खुद को उपलब्ध कराया है, तो यह आश्चर्यजनक है कि आपने इन महत्वपूर्ण अंतर-राज्यीय प्री-सीजन तैयारी मैचों की बजाय यूके में क्लब क्रिकेट को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।

First published on: Aug 25, 2025 03:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.