---विज्ञापन---

खेल

PSL 2025: कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज

PSL 2025: कराची किंग्स को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 12, 2025 14:34
Karachi Kings

Litton Das PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में कराची किंग्स को बड़ा झटका लगा है, जहां स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ वह एलेक्स कैरी, केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

लिटन ने कराया उंगली में फ्रैक्चर

लिटन को हाल ही में आयोजित पीएसएल 2025 ड्राफ्ट में कराची किंग्स ने चुना था। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली में चोट लगने के बाद तुरंत स्कैन करवाया, जिसमें पता चला कि उनकी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। यही कारण है कि लिटन अपने घर वापस चले गए हैं और पीएसएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK पर KKR की ऐतिहासिक जीत, कप्तान रहाणे ने इन खिलाड़ी को दिया क्रेडिट

क्या बोले लिटन दास

अपनी चोट पर लिटन ने फेसबुक पर लिखा, ‘उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ होंगे। मैं कराची किंग्स के लिए पीएसएल में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेरी उंगली में चोट लग गई। स्कैन से पता चला कि हेयरलाइन फ्रैक्चर है और ठीक होने में कम से कम 2 सप्ताह लगेंगे। दुख की बात है कि मेरा पीएसएल मिशन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। मैं बांग्लादेश वापस जा रहा हूं और जल्दी ठीक होने के लिए आपकी प्रार्थनाओं और प्यार की कामना करता हूं। मेरी टीम कराची किंग्स को शुभकामनाएं।’

लिटन दास का करियर

लिटन दास बांग्लादेश के एक प्रमुख क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं। उन्होंने जून 2015 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।​ उन्होंने बांग्लादेश के लिए 48 टेस्ट, 94 वनडे और 95 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इसके अलावा आईपीएल में एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने छोड़ दी टीम

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 12, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें