---विज्ञापन---

खेल

गजब हाल है! PSL मैच में फैंस से ज्यादा दिखे सिक्योरिटी गार्ड्स, PCB की फिर हुई जमकर बेइज्जती

PSL 2025: पाकिस्तान में शनिवार को कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को चार विकेट से हराया। इस मैच में नाम मात्र के फैंस दिखे।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 13, 2025 10:46
PSL 2025

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का आगाज हो गया है। इस लीग के तीसरे मैच में शनिवार को कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को चार विकेट से मात दी। पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि पीएसएल आईपीएल से ज्यादा लोकप्रिय है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उनके खिलाड़ियों के इस दावे की शनिवार को हवा निकल गई, जहां कराची और मुल्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान मुश्किल से पांच हजार लोग देखने पहुंचे। हैरानी वाली बात यह है कि इस मैच की सुरक्षा के लिए 6700 सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे।

‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुश्किल से 5000 लोग मैच देखने आए थे और ज्यादातर स्टैंड खाली थे। दूसरी ओर आयोजन स्थल पर 6700 सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। इससे निश्चित तौर पर पीसीबी के उस दावे की पोल खुलती है, जिसमें वह पीएसएल को आईपीएल से ज्यादा मशहूर बताता रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही’, अभिषेक शर्मा के शतक पूरा करने पर युवराज सिंह ने किया मजेदार ट्वीट

हसन अली ने किया था दावा

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन अली ने हाल ही में दावा किया था कि अगर पीएसएल में अगर अच्छा क्रिकेट खेला जाए तो फैंस आईपीएल छोड़कर पीएसएल देखने चले जाएंगे। देखा जाए तो ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी फैंस आईपीएल से बाहर किए गए खिलाड़ियों और अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए अपना पैसा बर्बाद करने के मूड में नहीं थे। आईपीएल की बात की जाए तो अब तक लगभग हर मैच में फैंस की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली है और शायद ही कोई ऐसा मैच रहा है, जिसमें स्टेडियम में खाली स्टैंड देखने को मिले हों।

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए मुल्तान सुल्तान्स ने कप्तान मोहम्मद रिजवान की नाबाद 105 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 234 रन बनाए। हालांकि रिजवान के शतक पर पानी फिर गया, क्योंकि कराची के लिए जेम्स विंस ने धुआंधार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। विंस के अलावा खुशदिल शाह ने भी 60 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा की पॉकेट में कब से थी सेलिब्रेशन वाली पर्ची, हेड ने किया खुलासा

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 13, 2025 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें