---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025: यूपी योद्धाज से आज होगा तेलुगु टाइटंस का मैच, कब, कहां और कैसे देखें LIVE एक्शन?

प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत कल हो गई थी। आज यूपी योद्धाज और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच होने वाला है। योद्धाज अपने सीजन का पहले मैच खेल रहे हैं, वहीं टाइटंस एक हार के साथ आ रहे हैं। यह मुकाबला रोचक रह सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 30, 2025 11:59
PKL 2025, UP Yoddhas, Telugu Titans
यूपी योद्धाज और तेलुगु टाइटंस के बीच आज मैच

UP Yoddhas vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025) की शुरुआत हो गई है। पहले दिन दो मैच देखने को मिले। तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को हराया, वहीं पुणेरी पलटन को बेंगलुरु बुल्स पर बड़ी जीत मिल गई। आज भी दो मैच होने वाले हैं। तेलुगु टाइटंस को भले ही पहले मैच में हार मिली है लेकिन आज उनके पास खाता खोलने का मौका है।

PKL 2025 में आज होगा बड़ा मैच

PKL 2025 का तीसरा मैच तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धाज के बीच देखने को मिलेगा। यह मुकाबला विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब, वाइजैग से देखने को मिलेगा। तेलुगु टाइटंस की कमान इस साल विजय मालिक संभाल रहे हैं, वहीं यूपी योद्धाज के कप्तान सुमित सांगवान हैं। तेलुगु अपना पिछला मैच हारकर आ रहे हैं और वो पहली जीत की तलाश में हैं, वहीं यूपी योद्धाज जीत के साथ PKL के 12वें सीजन की शुरुआत करना चाहेंगे। यह मैच जबरदस्त एक्शन से भरा रह सकता है।

---विज्ञापन---

तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धाज का स्क्वाड

तेलुगु टाइटंस का स्क्वाड

  • रेडर्स: आशीष नरवाल, मंजीत, चेतन साहू, नितिन कुमार, रोहित सिंह, प्रफुल जावरे, जय भगवान
  • डिफेंडर्स: अजित पवार, शुभम शिंदे, सागर सेठपाल रावल, अमन, आमिर इजलाली, अंकित, अवि दुहान, बंटू मालिक, राहुल डागर
  • ऑल राउंडर्स: विजय मालिक (कप्तान), भरत हूडा, शंकर गड़ाई, गणेश परकी

यूपी योद्धाज का स्क्वाड

  • रेडर्स: भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, गगन गौड़ा, केशव कुमार, डॉन्ग जोन ली, जतिन सिंह, प्रणय राणे, शिवम चौधरी और गुमान सिंह
  • डिफेंडर्स: सुमित सांगवान (कप्तान), आशु सिंह, हितेश, साहुल कुमार, महेंदर सिंह, मोहम्मदरेजा काबूद्राहांगी, गंगाराम, सचिन मणिपाल, रौनक नैन और जयेश महाजन

PKL 2025 में तेलुगु टाइटंस vs यूपी योद्धाज मैच कब, कहां और कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग 2025 में तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धाज के बीच आज रात 8 बजे मैच होने वाला है। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं और जियो हॉटस्टार पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। एक घंटे तक यह मैच चलेगा और कोई भी लाइव एक्शन मिस नहीं करना चाहेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: अर्जुन-पवन सेहरावत ने मचाया धमाल, तमिल थलाइवाज के आगे चारों खाने चित तेलुगू टाइटंस

First published on: Aug 30, 2025 11:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.