---विज्ञापन---

खेल

Pro Kabaddi League 2025: पुनेरी पलटन की जीत के साथ बदली पॉइंट्स टेबल, दबंग दिल्ली से छिन गया नंबर-1 का ताज

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 40वें मैच में पुनेरी पलटन ने यू मुंबा को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है। दबंग दिल्ली अब दूसरे पायदान पर खिसक गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 19, 2025 02:50
Pro Kabaddi League 2025
Pro Kabaddi League 2025

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 का 40वां मैच पुनेरी पलटन और यू मुंबा के बीच खेला गया। इस मैच को पुनेरी पलटन ने 40-22 से अपने नाम किया। इस सीजन पुनेरी पलटन कमाल का प्रदर्शन कर रही है। यू मुंबा पर पुनेरी पलटन की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। इस मैच से पहले दबंग दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर थी, लेकिन अब दबंग दिल्ली से नंबर-1 का ताज छिन गया है।

पुनेरी पलटन ने 40-22 से जीता मैच

40वें मैच में पुनेरी पलटन ने यू मुंबा को 40-22 से हराया। मैच में पुनेरी पलटन ने टोटल 14 रेड पॉइंट हासिल किए। जिसमें से 8 अंक स्टुअर्ट सिंह के नाम रहे, जिन्होंने 7 रेड और 1 बोनस पॉइंट हासिल किया था। इसके अलावा गुरदीप ने 5 अंक हासिल किए थे, जिसमें 4 टेकल और 1 बोनस पॉइंट शामिल था। वहीं अभिनेस ने 4 अंक हासिल किए, जिसमें 3 टेकल और 1 बोनस अंक शामिल रहा। इस जीत के साथ पुनेरी पलटन पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-World Athletics Championships 2025: नीरज चोपड़ा का बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं मिल सका मेडल?

पॉइंटस टेबल में हुआ बदलाव

यू मुंबा को हराकर पुनेरी पलटन पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है। पुनेरी पलटन ने अभी तक इस सीजन 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पुनेरी पलटन के 12 अंक हो गए हैं। वहीं दबंग दिल्ली अब दूसरे पायदान पर खिसक गई है। दबंग दिल्ली भी इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रही है। इस सीजन दबंग दिल्ली ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है। 12 अंक के साथ दबंग दिल्ली दूसरे स्थान पर है।

---विज्ञापन---

वहीं तीसरे पायदान पर अब जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम आ गई है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक इस सीजन 7 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 4 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल जयपुर के 8 अंक है। वहीं 8 अंक के साथ हरियाणा स्टीलर्स चौथे पायदान पर है। यू मुंबा 8 अंक के साथ पांचवें और बेंगलुरु बुल्स 8 अंक के साथ छठे पायदान पर है। वहीं तमिल थलाइवाज 6 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें:-Shreyas Iyer फेल, ध्रुव-पडिक्कल ने किया इम्प्रेस, भारतीय बल्लेबाजों के आगे बेबस दिखे कंगारू गेंदबाज

First published on: Sep 19, 2025 02:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.