Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज फिर से 4 टीमों के बीच रोमांच जंग देखने को मिलने वाली है। जहां पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली का सामना बंगाल वॉरियर्स के साथ होगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दबंग दिल्ली अभी तक कमाल की फॉर्म में दिखाई दी है। टीम को अभी तक एक मैच में हार नहीं मिली है। वहीं बंगाल वॉरियर्स को 3 में से महज एक ही मैच में जीत मिल पाई है। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स के लिए ये सीजन अभी तक बेहद खराब रहा है। गुजरात जायंट्स को महज 1 ही मैच में जीत मिली है और पॉइंट्स टेबल में भी टीम सबसे आखिरी पायदान पर है।
कब, कहां देख सकते हैं मैच?
दिन का पहला मैच आज दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच शाम 8 बजे खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच रात 9 बजे खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। दोनों मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी। जहां आप मैच आनंद ले सकते हैं।
Dilli's Dabangs 💙 🆚 🐯 Warriorz of Bengal
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 9, 2025
Follow LIVE updates on https://t.co/cfORnVakqn or the Pro Kabaddi Official App 📲#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #DelhiDabangKC #BengalWarriorz pic.twitter.com/lPditnb9xV
दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स का हेड टू हेड
प्रो कबड्डी लीग में अभी दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें से दबंग दिल्ली ने 10 और बंगाल ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 4 मैच टाई रहे हैं। ऐसे में एकबार फिर से दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।
Will the Giants continue their strides, or will the Panthers roar back? 💪🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 9, 2025
LIVE updates → https://t.co/cfORnVakqn & the Pro Kabaddi Official App 📲#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #GujaratGiants #JaipurPinkPanthers pic.twitter.com/BapKzyUAmB
गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स का हेड टू हेड
गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 16 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 8 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि गुजरात जायंट्स को 6 मैचों में जीत मिल पाई है। इसके अलावा 2 मैच टाई रहे हैं। बात अगर आखिरी 3 मैचों की करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीनों मैचों में गुजरात को धूल चटाई है।
ये भी पढ़ें:-KKR को IPL चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का खुलासा, टीम और मैनेजमेंट पर लगाए ‘गंभीर’ आरोप!