---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025: आज 4 टीमों के बीच होगी ‘जंग’, दबंग दिल्ली जीत के साथ बनना चाहेगी टेबल टॉपर

प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज 2 धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। पहले मैच में दबंग दिल्ली का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा, तो दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की टक्कर गुजरात जायंट्स से होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Sep 9, 2025 12:38
Dabang Delhi vs Bengal Warriors
Dabang Delhi vs Bengal Warriors

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज फिर से 4 टीमों के बीच रोमांच जंग देखने को मिलने वाली है। जहां पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली का सामना बंगाल वॉरियर्स के साथ होगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दबंग दिल्ली अभी तक कमाल की फॉर्म में दिखाई दी है। टीम को अभी तक एक मैच में हार नहीं मिली है। वहीं बंगाल वॉरियर्स को 3 में से महज एक ही मैच में जीत मिल पाई है। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स के लिए ये सीजन अभी तक बेहद खराब रहा है। गुजरात जायंट्स को महज 1 ही मैच में जीत मिली है और पॉइंट्स टेबल में भी टीम सबसे आखिरी पायदान पर है।

कब, कहां देख सकते हैं मैच?

दिन का पहला मैच आज दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच शाम 8 बजे खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच रात 9 बजे खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। दोनों मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी। जहां आप मैच आनंद ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स का हेड टू हेड

प्रो कबड्डी लीग में अभी दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें से दबंग दिल्ली ने 10 और बंगाल ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 4 मैच टाई रहे हैं। ऐसे में एकबार फिर से दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।

---विज्ञापन---

गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स का हेड टू हेड

गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 16 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 8 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि गुजरात जायंट्स को 6 मैचों में जीत मिल पाई है। इसके अलावा 2 मैच टाई रहे हैं। बात अगर आखिरी 3 मैचों की करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीनों मैचों में गुजरात को धूल चटाई है।

ये भी पढ़ें:-KKR को IPL चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का खुलासा, टीम और मैनेजमेंट पर लगाए ‘गंभीर’ आरोप!

First published on: Sep 09, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.