Ranji Trophy Semifinal 1: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का सफर सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है। पहले सेमीफाइनल का मैच गुजरात और केरल के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 29वां शतक जड़ टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। प्रियांक ने इस पारी के दौरान शानदार शॉट्स खेले और जब तक वो क्रीज पर रहे केरल का कोई भी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आया। इसी के साथ उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में अब ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो पाएगी।
केरल को मिली कड़ी टक्कर
सेमीफाइनल के मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक के दम पर 457 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे प्रियांक पांचाल शुरुआत से ही लय में नजर आए। उन्होंने 237 गेंदों का सामना करते हुए 148 रनों का पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 1 छक्का निकला। उनके साथ आर्या देसाई ने भी 118 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।
A PRIYANK PANCHAL MASTERCLASS IN THE RANJI SEMIS. 🌟
– Panchal smashed his 29th First Class century and also completed 7,000 Ranji runs. 🤯 pic.twitter.com/1ppdQO7KaT
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
प्रियांक पांचाल का शानदार प्रदर्शन
34 साल के प्रियांक पांचाल घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 8708 रन दर्ज हैं और वो लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। 206 पारियों में उन्होंने अब तक 44.65 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।
क्या बन पाएगी टीम इंडिया में जगह?
रोहित शर्मा रेड बॉल फॉर्मेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया में ओपनिंग के लिए जगह खाली होगी। ऐसे में प्रियांक पांचाल को मैनेजमेंट मौका दे सकता है। हालांकि उनकी उम्र इसमें सबसे बड़ी दिक्कत बन सकती है लेकिन उनकी प्रतिभा में कोई कमी नजर नहीं आती है।
ये भी पढ़िए- IND vs BAN: बांग्लादेश को रौंदने के लिए भारत तैयार, लेकिन टीम की ‘बड़ी टेंशन’ अब भी बरकरार