Prithvi Shaw IPL 2025: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन एक बुरे सपने की तरह बीता है। टीम को इस साल लगातार हार झेलनी पड़ी है। टीम की हालत ऐसी हो गई है कि उसका अपने घरेलू मैदान पर जीतना भी मुश्किल हो गया है। टीम की मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे आईपीसएल सीजन से बाहर हो गए। गायकवाड़ के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान बनाया है, जो टीम को पांच ट्रॉफी जिता चुके हैं। टीम के सामने अब सबसे बड़ी टेंशन गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट की है।
क्या पृथ्वी को मिलेगी नई लाइफलाइन?
गायकवाड़ इस सीजन टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में टीम को उनकी जगह एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो उनके लिए टॉप ऑर्डर में खेल सके। टीम की यह कमी युवा पृथ्वी शॉ पूरी कर सकते हैं, जो पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। वो ना सिर्फ सीएसके टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं, बल्कि अपनी बैटिंग के दम पर टीम के दूसरे खिलाड़ियों पर से प्रैशर भी हटा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पृथ्वी के लिए नई लाइफलाइन होगी।
prithvi shaw seen at chennai airport, will join csk today. https://t.co/23J9471sIq pic.twitter.com/BMHSrsAto5
— desi sigma (@desisigma) April 11, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: विजय शंकर के कैच छोड़ने पर सुरेश रैना ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल
दिल्ली के लिए खेल चुके हैं पृथ्वी शॉ
मुंबई का 25 साल का यह सलामी बल्लेबाज 2018 से 2024 तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहा है, जहां उन्होंने 79 आईपीएल मैचों में 23.95 की औसत और 147.47 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 फिफ्टी निकली हैं। हालांकि भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान अपनी फिटनेस की वजह से सवालों के घेरे में भी रहे हैं। लेकिन धोनी के मार्गदर्शन में वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो उनका चौपट करियर फिर से पटरी पर लौट सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 5 हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK? समझें पूरा समीकरण