---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: सुरक्षा में भारी चूक को लेकर PCB का बड़ा फैसला, लगा दिया बैन

Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर पीसीबी को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 26, 2025 12:06
CT 2025 PCB
CT 2025 PCB

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच मेहमान टीमों के खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में एक फैन ने मैदान में अंदर घुसकर कीवी टीम के बल्लेबाज रचिन रवींद्र को गले लगा लिया था। इसको लेकर पीसीबी पर काफी सवाल उठे थे। हालांकि बाद में उस शख्स को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है।

मैदान पर घुसने वाले फैन पर PCB ने लगाया बैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि “पीसीबी ने सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है, जब एक दर्शक खेल के मैदान में घुस गया था। खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत की है, जिन्होंने सभी स्थानों पर खेल के मैदान के आसपास सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने उम्मीद जताई है। ”

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें:- CT 2025: शर्मिंदा हुआ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब पूरे देश से मांग रहा माफी

आगे पीसीबी की तरफ से कहा गया, “इसमें शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया गया। इसके अलावा, उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट स्थलों में प्रवेश करने से स्थायी रूप से बैन कर दिया गया है।”

टूर्नामेंट से बाहर हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान में 29 साल के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है, हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी दुबई में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम लगातार 2 मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, मेजबान टीम का अगला और आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में छिड़ा नया बवाल, 100 पुलिसकर्मी हुए बर्खास्त

First published on: Feb 26, 2025 12:05 PM

संबंधित खबरें