PBKS vs SRH Playing 11: IPL 2024 के 23वें मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक एक ही मैच खेला गया है। IPL 2024 के इस दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में पंजाब अपने होम ग्राउंड पर दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
हैदराबाद का इस सीजन प्रदर्शन
IPL 2024 में हैदराबाद ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 2 में जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। अपने पहले मैच में हैदराबाद को कोलकाता के हाथों 4 रन से हार मिली थी। दूसरे मैच में SRH ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से पटखनी दी। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने SRH को 7 विकेट से हराया। पिछले मैच में हैदराबाद ने चेन्न्ई सुपर किंग्स को 6 विकेट से रौंदा था। ऐसे में टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
Meet up rituals done right ✅🤝 pic.twitter.com/WVcdiAyWLD
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 7, 2024
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन अब तक 2 मैच जीते हैं और 2 में हार का मुंह देखा है। पंजाब ने इस सीजन का जीता के साथ आगाज किया था और पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद RCB ने पंजाब को 4 विकेट से और लखनऊ ने 21 रन से पराजित किया। अपने पिछले मैच में पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से रौंदा था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर- तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर- ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की बढ़ी टेंशन, चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान टीम के साथ भारत में हुआ था कैसा बर्ताव? बाबर आजम ने कर दिया बड़ा खुलासा