---विज्ञापन---

खेल

PBKS Players Auction IPL 2026: ऑक्शन के बाद ऐसी दिख रही पंजाब किंग्स, देखें पूरा स्क्वाड

PBKS Players Auction IPL 2026:आईपीएल 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज यानी 16 दिसंबर को अबु धाबी में खिलाड़ियों का बाजार सजा था. पंजाब किंग्स मिनी ऑक्शन में बोली लगाने के लिए उतरी थी. ऑक्शन के बाद पंजाब का स्क्वाड ऐसा दिख रहा है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 17, 2025 00:22

Punjab Kings players full squad retained release players Full Squad, IPL Players Auction 2026: पंजाब किंग्स आईपीएल में साल 2008 से हिस्सा ले रही है. हालांकि टीम अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. लेकिन आईपीएल 2026 के लिए टीम पूरी तरह तैयार है. 16 दिसंबर को पंजाब किंग्स आईपीएल 2026 ऑक्शन में भाग लेने के लिए उतरी. पंजाब किंग्स के पास 11.5 करोड़ रुपये का पर्स था. टीम 4 खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाने की नियत से ऑक्शन में उतरी थी.

पंजाब किंग्स का फाइनल स्क्वाड देखें


बल्लेबाज (Batters)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1शिमरॉन हेटमायरवेस्टइंडीजरिटेन11.00 करोड़
2यशस्वी जायसवालभारतरिटेन18.00 करोड़
3वैभव सूर्यवंशीभारतरिटेन1.10 करोड़
4अमन रावभारत30 लाख
5शुभम दुबेभारतरिटेन80 लाख

विकेटकीपर (Wicket Keepers)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1ध्रुव जुरेलभारतरिटेन14.00 करोड़
2लुआन-द्रे प्रिटोरियसदक्षिण अफ्रीकारिटेन30 लाख
3रवि सिंहभारत95 लाख

ऑलराउंडर (All Rounders)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1रियान परागभारतरिटेन14.00 करोड़
2डोनोवन फरेरादक्षिण अफ्रीकाट्रेड1.00 करोड़
3रविंद्र जडेजाभारतट्रेड14.00 करोड़
4सैम करनइंग्लैंडट्रेड2.40 करोड़

गेंदबाज (Bowlers)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1संदीप शर्माभारतरिटेन4.00 करोड़
2तुषार देशपांडेभारतरिटेन6.50 करोड़
3रवि बिश्नोईभारत7.20 करोड़
4एडम मिल्नेन्यूज़ीलैंड2.40 करोड़
5क्वेना माफाकादक्षिण अफ्रीकारिटेन1.50 करोड़
6नांद्रे बर्गरदक्षिण अफ्रीकारिटेन3.50 करोड़
7जोफ्रा आर्चरइंग्लैंडरिटेन12.50 करोड़
8कुलदीप सेनभारत75 लाख
9सुशांत मिश्राभारत90 लाख
10यश राज पुंजाभारत30 लाख
11विग्नेश पुथुरभारत30 लाख
12बृजेश शर्माभारत30 लाख
13युधवीर सिंह चरकभारतरिटेन35 लाख

नीचे पढ़ें पल पल की अपडेट्स

---विज्ञापन---

19:27 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: कूपर कॉनॉली को पंजाब ने खरीदा

कूपर कॉनॉली को पंजाब किंग्स ने अपने दल का हिस्सा बना लिया. उन्हें 3 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा.

17:47 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: पंजाब किंग्स ने अब तक नहीं खरीदा एक भी खिलाड़ी, 11.50 करोड़ पर्स में बाकी

पंजाब किंग्स ने अब तक एक भी खिलाड़ी को अपने दल का हिस्सा नहीं बनाया है. टीम के पास 11.50 करोड़ रुपये का पर्स है.

17:28 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: प्रीति जिंटा नहीं हुई शामिल

ऑक्शन टेबल पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा नजर नहीं आई हैं. उन्होंने ऑक्शन में भाग नहीं लिया. हालांकि श्रेयस अय्यर ऑक्शन टेबल पर नजर आ रहे हैं.

16:52 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: फाइनल खेल चुकी है पंजाब

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का फाइनल खेला था. हालांकि आरसीबी ने पंजाब को हराया था.

15:43 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: 7 खिलाड़ियों पर लगी बोली

अब तक 7 खिलाड़ी 41.2 करोड़ रुपये में खरीदे जा चुके हैं. कैमरून ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा है. वहीं वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीदा है.

15:25 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: दूसरे सेट में पंजाब किंग्स रही खाली हाथ

दूसरा सेट खत्म हो गया है. पंजाब किंग्स ने अभी तक किसी भी खिलाड़ी को अपने स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है.

15:08 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: पंजाब ने पहले सेट में नहीं खरीदा कोई खिलाड़ी

पहला मार्की खिलाड़ियों का सेट खत्म हो गया है. पंजाब किंग्स ने किसी भी खिलाड़ी को अपने दल का हिस्सा नहीं बनाया है.

14:30 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: 237.55 करोड़ लेकर उतरेंगी सभी टीमें

सभी टीमें 237.55 करोड़ का पर्स लेकर ऑक्शन में उतर चुकी हैं. ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है.

13:40 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: श्रेयस अय्यर बनेंगे हिस्सा

श्रेयस अय्यर भी ऑक्शन टेबल पर बैठने वाले हैं. वह आगामी सीजन के लिए अपने हिसाब से टीम तैयार करना चाहते हैं. अय्यर दुबई पहुंच चुके हैं.

13:23 (IST) 16 Dec 2025
PBKS Players Auction IPL 2026: बड़ा दांव खेलेंगी प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स ने अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में टीम आईपीएल 2026 का खिताब अपने नाम करने की नियत से ऑक्शन उतरेगी. टीम की मालकिन प्रीति जिंटा अकसर ऑकशन टेबल पर नजर आती हैं. ऐसे में फैंस की निगाहें उनपर रहने वाली हैं.

First published on: Dec 16, 2025 01:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.