---विज्ञापन---

पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पाती रुबीना, पेरिस में लहराया भारत का परचम 

Paris Paralympics 2024 में भारत ने 5वां पदक जीत लिया है। ये पदक शूटिंग की स्पर्धा में पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग की स्पर्धा में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 

Edited By : mashahid abbas | Updated: Aug 31, 2024 19:30
Share :
Rubina Francis
Rubina Francis

Paris Paralympics 2024 में भारत ने 5वां पदक जीत लिया है। ये पदक शूटिंग की स्पर्धा में पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग की स्पर्धा में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रुबीना मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं। रुबीना फ्रांसिस ठीक तरीके से अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाती हैं लेकिन उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए मेडल जीत लिया है। इससे पहले रुबीना बैंकाक में हुई वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

मुश्किल भरा रहा है सफर 

रुबीना फ्रांसिस का यहां तक पहुंचने का सफर मुश्किलों से भरा रहा है। उनके पिता साइमन फ्रांसिस जबलपुर में बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति शुरू से ही ठीक नहीं रही। रुबीना के भी बचपन में ही दोनों पैर कमजोर और मुड़े हुए थे, जिससे उन्हें चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके बावजूद रुबीना ने 2014 में शूटिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया।

सब ठीक चल ही रहा था कि जबलपुर में ग्वारीघाट रोड पर उनके पिता साइमन की बाइक रिपेेयरिंग की दुकान को नगर निगम के दस्ते ने तोड़ दिया था। घर में इसी दुकान से खर्च चलता था, ऐसे में परिवार पर भूखो मरने की नौबत आ गई थी। इसके बाद पिता ने घर-घर जाकर रिपेयरिंग करने लगे। लेकिन वो रुबीना की एकेडमी की फीस भरने में असमर्थ रहे। फिर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से मिली मदद के बाद रुबीना ने फिर से एकेडमी में दाखिला लिया और अपने लगन की बदौलत वर्ल्ड कप तक का सफर तय कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। वह भारत की दिव्यांग कैटेगरी की पहले रैंक की खिलाड़ी बनीं।

रुबीना फ्रांसिस की अब तक की उपलब्धियां

  • पैरालिम्पिक्स खेल (2020) 7वां स्थान (पी2-10 मीटर एयर पिस्टल)
  • एशियाई पैरा खेल (2022) कांस्य पदक (पी2-10 मीटर एयर पिस्टल)
  • ओसिजेक विश्व कप (2023) रजत पदक (पी210 मीटर एयर पिस्टल) और कांस्य पदक (पी5 – मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल)
  • चांगवोन विश्व कप (2023)-2 रजत पदक (पी2 (टीम) 10 मीटर एयर पिस्टल और पीऽ- मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल) और कांस्य पदक (पी210 मीटर एयर पिस्टल)
  • शैटौरॉक्स विश्व कप (2022)-1 स्वर्ण पदक (पी6 मिश्रित टीम), 2 रजत पदक (पी2 (टीम) – 10 मीटर एयर पिस्टल और पीऽ- मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल) और कांस्य (पी210 मीटर एयर पिस्टल)

HISTORY

Written By

mashahid abbas

First published on: Aug 31, 2024 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें