Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक्स में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है। आर्चरी में भारत की महिला टीम के बाद पुरुष टीम ने भी अपना जलवा बिखेर दिया है। भारत की पुरुष तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया है। टीम ने ओवरऑल मेंस टीम रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया। जिससे उसे सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली है।
शुरुआत में करना पड़ा संघर्ष
भारतीय तीरंदाजों ने पेरिस के एस्प्लेनेड डेस इनवैलिड्स में शानदार खेल दिखाया। हालांकि उन्हें शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने रैंकिंग राउंड के टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जोरदार वापसी की।
The trio of Tarundeep Rai, Dhiraj Bommadevara and Pravin Jadhav have done a superb job by finishing in 3rd place, with a total score of 2013!
Off to the quarter finals scheduled for July 29!
---विज्ञापन---Keep chanting #Cheer4Bharat and let’s cheer for our archers!#OlympicsOnJioCinema pic.twitter.com/VeU0FjjiCS
— SAI Media (@Media_SAI) July 25, 2024
इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और बोम्मादेवरा धीरज ने रैंकिंग स्पर्धाओं में व्यक्तिगत दौर में भाग लिया। उन्होंने भारत के लिए कुल 2013 अंक जुटाए। धीरज 681 अंकों के साथ भारत में टॉप पर रहे। वह इंडिविजुअल स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: पिता बेचते थे दूध, उधार के तीर-धनुष से करती प्रैक्टिस, कौन हैं अंकिता भकत, जिसने जगाई मेडल की उम्मीद
तुर्की या कोलंबिया से होगा मुकाबला
भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तुर्किये (तुर्की) या कोलंबिया से भिड़ेगी। भारत सेमीफाइनल में दक्षिण कोरियाई टीम से भिड़ने से बचना चाहेगा। जिससे उसके शीर्ष दो में रहने की संभावना बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: इस घोड़े पर टिकी है भारत के छोरे की किस्मत, दमदार है नाम, करेगा कमाल
क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं दोनों टीमें
प्रतियोगिता में धीरज ने 681 अंक और अंकिता भकत ने 666 अंक हासिल किए। इससे भारतीय टीम को 1347 अंक मिले हैं। जिससे टीम इंडिया मिक्स्ड रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इससे पहले अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने 666 अंक हासिल कर चौथा स्थान हासिल किया। इसी के साथ पुरुष और महिला टीमों ने तीरंदाजी रिकर्व स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा
ये भी पढ़ें: ईंट भट्टे में किया काम, स्कूल के लिए चले 6 KM पैदल, अब पेरिस में तिरंगे की शान बढ़ाएगा ये ‘पान सिंह तोमर’
ये भी पढ़ें: IND vs SL: कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी रोमांच? जानें लेटेस्ट अपडेट