---विज्ञापन---

खेल

Paris Olympics में आज भारत का गोल्ड मेडल हो सकता है पक्का, यहां देखें 9वें दिन का पूरा शेड्यूल 

Paris Olympics 2024 का आठवां दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। इस दिन मनु भाकर अपना तीसरा पदक जीतने से चूक गईं और एक नया कीर्तिमान स्थापित करते-करते रह गईं। वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी भी क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। अब भारत को नौंवे दिन बड़ी उम्मीदें हैं।

Author Edited By : Mashahid abbas Updated: Aug 4, 2024 10:28
paris olympics
paris olympics 2024

Paris Olympics 2024 का आठवां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। इस दिन मनु भाकर एक और पदक जीतने के बेहद करीब पहुंचकर एलीमिनेट हो गईं। वहीं, स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी को भी क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। देर रात निशांत देव की हार से भी भारत को एक ही दिन में 3 बड़े झटके लगे। ओलंपिक में आज का दिन भी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।

आज भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेगी, जहां उसका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की टीम से होगा। भारत ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगा, जहां मेडल की संभावनाएं अधिक होंगी। हॉकी के अलावा आज भारत बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेगा। बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व लक्ष्य सेन तो मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन करेंगे। अगर ये अपने मैच जीत लेते हैं तो भारत का मेडल लगभग पक्का हो जाएगा। इन एथलीट्स से भारत को पदक की उम्मीद भी रही है।

---विज्ञापन---

ओलंपिक में आज भारत की शुरुआत शूटिंग व गोल्फ की स्पर्धा के साथ होगी। यहां भारतीय एथलीट्स फाइनल में एंट्री करने के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे। शूटिंग में रायजा ढिल्लन और माहेश्वरी चौहान अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती हैं तो वह शाम 7 बजे फाइनल मैच खेलती हुई नजर आएंगी, जहां भारत को पदक की उम्मीद होगी। यहां देखें ओलंपिक में 9वें दिन भारत का पूरा शेड्यूल –

खेल  स्पर्धा  समय  खिलाड़ी 
गोल्फ पुरुष राउंड दोपहर 12:30 बजे शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर
शूटिंग पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन (स्टेज 1) दोपहर 12:30 बजे अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू
महिला स्कीट क्वालीफिकेशन दोपहर 1 बजे रायजा ढिल्लन और माहेश्वरी चौहान
हॉकी पुरुष क्वार्टर फाइनल दोपहर 1:30 बजे भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन
एथलेटिक्स महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट दोपहर 1:35 बजे पारुल चौधरी
पुरुषों की लंबी कूद योग्यता दोपहर 2:30 बजे जेसविन एल्ड्रिन
मुक्केबाजी महिला मुक्केबाजी 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल शाम 3:02 बजे लवलीना बोरगोहेन
बैडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल शाम 3:30 बजे लक्ष्य सेन
नौकायन पुरुष ILCA 7 (रेस 7 और 8) शाम 3:35 बजे विष्णु सरवनन
शूटिंग पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन (स्टेज 2) शाम 4:30 बजे अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू
नौकायन महिला आईएलसीए 6 (रेस 7 और 8) शाम 6:05 बजे नेथरा कुमानन
शूटिंग महिला स्कीट फाइनल (अगर क्वालीफाई किया तो) शाम 7 बजे रायजा ढिल्लन और माहेश्वरी चौहान

ये भी पढ़ें:Paris Olympics में लक्ष्य सेन से हारकर भी जीत गया ये शख्स, मैच से पहले छिपाई इतनी बड़ी बात 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: लड़के से लड़की बनी बॉक्सर को मिलेगा मेडल, हंगरी की एथलीट को दी शिकस्त

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 04, 2024 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें