Paris Olympics 2024: ब्रॉन्ज मेडल के लिए तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में भारतीय जोड़ी अंकिता भकत और धीरज बोमादेवरा को यूएसए की जोड़ी केसी कॉफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन से हार का सामना करना पड़ा। तीरंदाजी मिश्रित टीम स्पर्धा में यूएसए ने भारत को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है।
शुरूआती चार सेट तक USA ने भारत को कोई भी मौका नहीं दिया था। इसके बाद तीसरे सेट में टीम इंडिया ने वापसी करने की कोशिश की और सेट में जीत हासिल की। लेकिन चौथे सेट में USA ने फिर से वापसी करते हुए भारत को हरा दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद USA ने कांस्य पदक जीत लिया है।
दक्षिण कोरिया ने सेमीफाइनल में दी थी मात
इससे पहले भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में अंकिता भकत और धीरज बोमादेवरा का सेमीफाइनल में मुकाबला दक्षिण कोरिया के सिहयोन लिम और वूजिन किम से हुआ था। अंत में दक्षिण कोरिया ने 6-2 से भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी।
🇮🇳💔 𝗦𝗼 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲 𝘆𝗲𝘁 𝘀𝗼 𝗳𝗮𝗿! Despite a great performance from Dhiraj and Ankita they just narrowly missed out on securing India’s first ever Olympic medal in archery.
👏 Kudos to Ankita and Dhiraj for making it this far in the competition and really giving a strong… pic.twitter.com/0okaEEdBpy
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 2, 2024
क्वार्टर फाइनल में दी थी इंडोनेशिया को मात
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने इस मैच को 5-1 से अपना नाम किया था। इस जोड़ी ने पहला सेट 37-36 जीता था। दूसरे सेट में इंडोनेशियाई जोड़ी ने वापसी रते हुए 38-38 स्कोर को टाई कर दिया था। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 1 अंक हासिल किया था। इसके बाद भारत ने अगले राउंड को 38-37 से जीत जीतकर दो जरूरी अंक हासिल किया। भारत ने इस मैच में 5-1 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। के साथ अंतिम 8 में जगह बना ली।