Paris Olympics 2024 Day 15 Highlights: पेरिस ओलंपिक-2024 में आज रितिका की हार के साथ ही भारत का सफर खत्म हो गया है। आज गोल्फ में अदिति अशोक और दीक्षा डागर से उम्मीदें थीं। जबकि कुश्ती में 76 किलो भारवर्ग में रितिका हुड्डा ने चुनौती पेश करनी थी। अदिति और दीक्षा टॉप-10 में भी जगह नहीं बना सके। जबकि 21 साल की रितिका ने कुश्ती में अच्छे दांव पेंच दिखाए। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में भी अच्छा खेली, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सकीं। वह किर्गिस्तान की जिस रेसलर से हारीं वह भी फाइनल में नहीं पहुंच सकीं, जिसकी वजह से ब्रॉन्ज की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
वहीं आज विनेश फोगाट के मामले में CAS का फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन वह कल तक के लिए टल गया है। अब किसी भी इवेंट में भारत की चुनौती नहीं बची है। टोक्यो के मुकाबले पेरिस में हमारा प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। गोल्ड के दावेदार नीरज चोपड़ा को सिल्वर से संतोष करना पड़ा और बहुत सारे मेडल के दावेदार खाली ही हाथ ही लौटे। टोक्यो में हमने गोल्ड और सिल्वर समेत सात पदक जीते थे। लेकिन यहां हम 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर ही जीत सके।
हालांकि भारत की युवा ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन किया और 2028 की उम्मीदें जताईं हैं। मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचा। हॉकी टीम ने 52 साल के बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीता। नीरज चोपड़ा ने लगातार दो पदक जीतने की उपलब्धि हासिल की।
Current Version
Aug 10, 2024 23:08
Edited By
Mashahid abbas